पटना के राजीव व नेपालीनगर में अतिक्रमण हटाने की नीति में नहीं होगा बदलाव, हाईकोर्ट में महागठबंधन सरकार का जवाब

88 0

पटना  हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामले में राज्य सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि नीति में कोई परिवर्तन नहीं होगा। कोर्ट को राज्य सरकार की ओर कुछ बताया गया कि गलत तरीके से बने मकानों को तोड़े जाने की नीति जारी रहेगी। पिछली सुनवाई में जस्टिस संदीप कुमार इस मामलें पर सुनवाई करते हुए जानना चाहा कि बदली राज्य सरकार की इस सम्बन्ध में क्या नीति है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस सम्बन्ध में हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।

कोर्ट ने राज्य सरकार को बिहार राज्य आवास बोर्ड के दोषी अधिकारियों और जिम्मेवार पुलिस वाले के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई की कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि इनके रहते इस क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन कर मकान बना लिए गए। इस सम्बन्ध में हलफनामा दायर कर कार्य योजना पेश करने का निर्देश दिया।

इससे पहले की सुनवाई में बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से वरीय अधिवक्ता पी के शाही ने बहस की थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी मकान बने हैं, उनका निर्माण वैध ढंग से नहीं किया गया है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि आवास बोर्ड ने जो भी नियमों के उल्लंघन मकान बने हैं, उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया, लेकिन वे नहीं आवास बोर्ड के समक्ष नहीं आए।

आज कोर्ट द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी संतोष कुमार सिंह ने कोर्ट के समक्ष बहस किया। उन्होंने कहा कि राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में हटाने की कार्रवाई सही नहीं थी। हटाने के पूर्व संचार माध्यमों में उन्हें नोटिस दे कर जानकारी देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मनमाने ढंग से नहीं हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि या तो उन्हें उचित मुआबजा दिया जाए या उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए इस मामले पर अगली सुनवाई 1 सितम्बर 2022 को की जाएगी।

Related Post

केजरीवाल पर CBI की कार्रवाई से भड़के नीतीश , कहा- सभी कार्रवाइयों का जवाब देंगे दिल्ली CM

Posted by - अप्रैल 15, 2023 0
पत्रकारों से बातचीत में आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने के…

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Posted by - अप्रैल 23, 2022 0
पटना, 23 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री…

बिहार में छह फरवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, पहले की तरह ही लागू रहेंगे सभी प्रतिबंध

Posted by - जनवरी 20, 2022 0
बिहार में छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. बिहार में छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया…

बिहार में Corona संक्रमण हुआ तेज, स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी 28 फरवरी तक रद्द

Posted by - जनवरी 4, 2022 0
बिहार में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई है .बिहार में कोरोना संक्रमण के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp