देशभर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी पटना में भी कई जगहों पर पूजा का आयोजन किया गया. वहीं, इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हर साल की भांति पुलिस लाइन पहुंचे. भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया.राज्य की खुशहाली मांगी.
पटनाः देवताओं के शिल्पी, निर्माण और सृजन के कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर साल की भांति इस साल भी 17 सितंबर शनिवार काे की जा रही है. आज के दिन विशेष तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा की कृपा से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, व्यापार में तरक्की और उन्नति होती है. जो भी कार्य प्रारंभ किए जाते हैं, वे पूरे होते हैं. भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर भी कहा जाता है.
हाल ही की टिप्पणियाँ