सत्यपाल चंद्रा की इंग्लिश नॉवेल ” ए प्रॉमिस अमंग द डार्क विंड्स ” हुई लॉन्च

87 0

पटना : बिहार के मूल निवासी लेखक सत्यपाल चंद्रा द्वारा लिखी इंग्लिश नॉवेल ” ए प्रॉमिस अमंग द डार्क विंड्स ” का विमोचन सोमवार को होटल पाटलिपुत्रा एग्जोटिका में किया गया। इस नॉवेल का विमोचन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बिजय कुमार यादव ( पूर्व डिप्टी एसपी, विजिलेंस ), राजेश वल्लभ ( अधिवक्ता, पटना हाई कोर्ट ), अभिषेक अकेला ( जिला सचिव, रोटरी क्लब ) व अनुराग दांगी ( मोटिवेशनल स्पीकर) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने इस नॉवेल के लिए सत्यपाल चंद्रा को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह नॉवेल जल्द ही पाठकों के बीच अपनी जगह बनाएगा। विदित हो कि सत्यपाल चंद्रा की यह गयरहवीं उपन्यास है, जो कि एक मायथोलॉजिकल फ़िक्शन है। इस उपन्यास में सत्यपाल एक दूसरी दुनिया में रोमांस के एक नए दौर के शुरुआत की बात करते हैं ।

कहानी वर्तमान और 20000 वर्ष पूर्व के इतिहास से जुड़ी हुई है। नॉवेल के बारे में बताते हुए लेखक सत्यपाल चंद्रा ने कहा कि यह कहानी शिम्फाला शहर की  है  जहाँ बर्फ से लदी न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर, एक लड़का एक बेहद हीं खूबसूरत लड़की से मिलता है । लड़की ऐनी एक गोल्डन एंजेल थी, जो कि धरती पर आकर फंस चुकी थी, वह अपने फेयरी लैंड वापस जाना चाहती थी लेकिन वह जा नहीं पा रही थी। उस संध्या लड़का रवि, ऐनी से मिलकर उसके खूबसूरती से मोहित होकर, उसे बेहतर तरीके से जानना चाहता है । वह ऐनी को जितना हीं अधिक जानने की गहराई में जाता है, उसे उतना हीं अपने रहस्मयी इतिहास के बारे में पता चलता है ।

उन दोनों के बीच में रोमांस की शुरुआत होती है लेकिन जल्द हीं ऐनी को समझ आ जाता है की रवि उसका सबसे बड़ा दुश्मन है। रवि एक मॉन्सटर है और वे दोनों कभी एक दूसरे के साथ नहीं हो सकते। कहानी में अगले पल क्या होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, पाठक कहानी के हीरो के आसपास घट रही घटनाओं से कंफ्यूज होते रहते हैं, उनके लिए ये अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा होता है कि कौनसा किरदार अच्छा है और कौनसा बुड़ा । यह कहानी सुंदर काल्पनिक स्थलों, बेहतरीन रोमांस और खूबसूरत रोमांच को लिए रोचक किस्सों से भरी पौराणिक दुनियाँ में बेधड़क प्रवेश कर जाता है । इस किताब का हर पन्ना इतना रोचक है कि हर पाठक चाहेगा की यह कहानी कभी खत्म हीं न हो । सत्यपाल इसे अंत नहीं बल्कि एक शुरुआत बताते हैं।

सत्यपाल चंद्रा के बारे में :-

सत्यपाल चंद्रा का जन्म बिहार के गया जिले में हुआ था। बचपन बहुत ही कठिन परिस्थितियों में गुजरने बावजूद भी उन्होंने देश भर में आज अपनी एक अलग पहचान बनाया है। सत्यपाल चंद्रा एक लेखक के साथ साथ उद्यमी भी हैं, 11 बेस्ट सेल्लिंग नावेल लिखकर सत्यपाल ने अपने काम और शब्दों के जरिये लाखों लोगों के जीवन को छुआ है। सत्यपाल की अंग्रेजी बहुत हीं अधिक कमजोर थी जिसकी वजह से उन्हें अपने कई मौकों पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी इसलिए सत्यपाल नें ठान लिया कि सबसे पहले अपने अंग्रेजी को ठीक करना है और उन्होने अपने इसी दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर अपनी अंग्रेजी न केवल ठीक किया बल्कि अंग्रेजी में  हीं 11 नावेल लिख दिए। अब बारी थी कि अपनी समस्या के साथ और भी लोगों के इस जटिल समस्या का समाधान किया जाए, इसलिए सत्यपाल ने  मैगटैप की शुरुआत किया जो कि दुनिया का पहला विजुयल वेब ब्राउज़र, विजुअल डॉक्यूमेंट रीडर और विजुअल डिक्शनरी है। मैगटैप अब तक 50 लाख से अधिक लोगों को अपने इस फीचर के जरिये सशक्त किया है, जिसके जरिये लोग अपने लैंग्वेज के बंधनों से मुक्त होकर विजुअल की मदद से कंटेंट को आसानी से पढ़ पा रहे हैं ।

Related Post

शाहरुख के घर पहुंची NCB टीम, आर्यन ड्रग्स केस में अनन्या पांडे को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया.

Posted by - अक्टूबर 21, 2021 0
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर गुरुवार को जांच के लिए एनसीबी की टीम पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बांद्रा…

जदयू द्वारा जाति का मुद्दा उछाल कर संबैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति पर टिप्पणी इनकी वीभत्स मानसिकता का परिचायक,विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - अक्टूबर 15, 2023 0
इंजीनियर मुख्यमंत्री का जातिवादी चेहरा उजागर, जाति के नाम पर करा रहे हैं प्रधानमंत्री को अपमानित, प्रगति औऱ विकास साबित…

राजद न ‘माई ‘ की पार्टी है न ‘ बाप ‘ की पार्टी है, यह सिर्फ ‘ परिवार ‘ की पार्टी है : भीम सिंह

Posted by - फ़रवरी 21, 2024 0
राजद लोकतांत्रिक पार्टी नहीं : प्रणय यादव राजद बराबर अति पिछड़े को ठगने का काम किया : केदार गुप्ता पटना,…

मुख्यमंत्री ने राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठना-भागनबिगहा, रहुई, नालंदा के दंत अस्पताल का किया उद्घाटन

Posted by - दिसम्बर 12, 2022 0
राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठना – भागनबिगहा पूरे देश का वन ऑफ द बेस्ट हॉस्पिटल होगा – मुख्यमंत्री…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp