दिल्ली में तीन दिनों तक राष्ट्रीय अधिवेशन चला जिसमें तीनों ही दिन जगदानंद सिंह नदारद रहे. इस बीच उनके इस्तीफे की चर्चा गरम रही. लेकिन इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी पर सब कुछ ठीक है. जगदानंद नाराज नहीं है. तेजस्वी ने कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिए.
पटना/नई दिल्ली: दिल्ली में आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (शामिल नहीं हुए. इसको लेकर तरह तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं. इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह नाराज नहीं हैं. ऐसा नहीं है जैसा आप लोगों (मीडिया) को लग रहा है. बता दें कि जगदानंद सिंह को लालू और तेजस्वी का करीबी माना जाता है. हाल ही में इन्हें दोबारा बिहार प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया. इस बीच, राजद के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह के पार्टी से किसी प्रकार की नाराजगी से इनकार किया.
‘जैसा आप लोग सोच रहे हो वैसा नहीं है. आपलोग जगदाबाबू को जानते ही नहीं हैं. आप लोगों को उन्हें जानने के लिए बहुत समय लेगेगा. उनकी कोई नाराजगी नहीं है. उनके बेटे भी राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद थे. आरजेडी में कोई टूट नहीं हो रही है. बीजेपी को गलत आकलन करना है तो करती रहे. फिर वही हाल होगा जो बीजेपी का अभी हुआ”- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार
जगदानंद सिंह को लेकर असमंजस बरकरार : नीतीश के मंत्रिमंडल से सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद जगदानंद सिंह नाराज चल रहे हैं. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हालांकि सुधाकर सिंह पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ता की हैसियत से यहां पहुंचे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले दिनों दिए गए बयान पर अब भी कायम हैं. बता दें कि पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने बतौर कृषि मंत्री अपने विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यहां चोरों की जमात है. इसके बाद सिंह को मंत्री पद से हटना पड़ा था.तेजप्रताप-श्याम रजक विवाद पर भी बोले तेजस्वी: वहीं तेज प्रताप ने जिस तरह से श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया उस मुद्दे पर भी तेजस्वी यादव ने सफाई दी. उन्होंने पूरे विवाद की जड़ किसी कन्फ्यूजन को बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले पर वो किसी से अभी तक मिले नहीं हैं. लेकिन जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें किसे गाली दी जा रही है ये स्पष्ट नहीं है. ऐसे में कन्फ्यूजन है और इसी वजह से विवाद है.
रविवार काे लालू प्रसाद के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव बैठक से बाहर निकले और उन्होंने पूर्व मंत्री श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक का इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हाे रहा है. वायरल ऑडियो में तेजप्रताप के साथ राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं को कथित रूप से अपशब्द बोला गया था. कुछ देर बाद श्याम रजक बीमार पड़ गए. तेज प्रताप के छात्र परिषद ने भी पुतला जलाकर श्याम रजक के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. हालाकि इस मुद्दे पर तेजस्वी का बयान आ जाने के बाद ये मामला शांत होगा या नहीं इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
हाल ही की टिप्पणियाँ