ललन सिंह शुक्रवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बयान दिया.
पटना: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान भी दिया. ललन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो नरेंद्र मोदी का परिचय दे रहे हैं कि वो क्या हैं. ललन सिंह ने कहा कि आप लोग गांव के आदमी हैं. गरीब लोग हैं. जानते हैं न बहरूपिया किसको कहते हैं? 12 दिन में 12 रूप दिखाता है. वो वही हैं.
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पूरी पार्टी वही है. ललन सिंह ने कहा कि आपका चेहरा तो बेनकाब हो गया. अतिपिछड़े समाज के लोगों के बीच आपका चेहरा बेनकाब हो गया. जो नकाब ओढ़कर आप घूमते हैं वो उतर गया है. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया. ये तो डुप्लीकेट हैं ओरिजिनल कहां से हैं. उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट आदमी पूरे देश में घूम-घूमकर कह रहा है कि हम अतिपिछड़ा हैं.
पीएम मोदी ने कभी चाय नहीं बेची
आगे ललन सिंह ने कहा कि जिसे चाय बनाना तक नहीं आता वह कहता है हम चाय वाले हैं. देश में चीता लाकर लोगों का ध्यान भटकाते हैं. हांथी के दो दांत की तरह भारतीय जनता पार्टी का भी एक दिखाने वाला दांत है. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में पीएम ने देश में घूमकर कहा कि वो अतिपिछड़ा हैं. ललन ने पूछा कि क्या गुजरात में अतिपिछड़ा हैं? उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम बनने पर मोदी ने अपने समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किया. पीएम मोदी के चाय बेचने पर कहा कि उन्होंने कहीं चाय नहीं बेची. चाय बेचने का ढोंग किया.
हाल ही की टिप्पणियाँ