मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व के पूर्व गंगा घाटों का निरीक्षण किया

67 0

पटना, 15 अक्टूबर 2022 :- • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर द्वारा दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के गायघाट तक के विभिन्न गंगा घाटों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें। छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये छठ घाटों का निर्माण करें ताकि अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो। गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुये छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। छठ घाटों के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग करायें। घाटों के पहुँच पथ एवं गंगा नदी किनारे की सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन हेतु बैरिकेडिंग करायें। यह भी सुनिश्चित करें कि छठ व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले।

सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री आवास लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ पर रूककर गंगा घाटों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग श्री प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री आनंद किशोर, सचिव, जल संसाधन विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पटना के प्रमण्डलीय आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, विशेष सचिव गृह श्री विकास वैभव, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों, पटना नगर निगम के आयुक्त श्री अनिमेश परासर सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

वैश्विक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता की तैयारी: बड़े नामों में चेन्नई के दिग्गज, यूएसए टुडे के संपादक

Posted by - सितम्बर 15, 2023 0
10 ऑनलाइन स्कोरिंग राउंड में से पहला राउंड 17 सितंबर से शुरू होगा; प्रतिभागी www.crypticsingh.com पर पंजीकरण करा सकते हैं…

स्थानीय पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल शिक्षण संस्थान ने की शहादत दिवस पर आगत अतिथियों ने दोनों के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित किया.

Posted by - अक्टूबर 31, 2021 0
बख्तियारपुर 31 अक्टूबर, 2021:स्थानीय पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन  एवं कांग्रेस पार्टी के …

सात निश्चय- 2 के अंतर्गत बिहार पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधारभूत व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने समीक्षात्मक बैठक की

Posted by - दिसम्बर 9, 2023 0
प्रत्येक 8-10 पंचायतों पर पशु अस्पताल की स्थापना की योजना बनाई गई है, जिन क्षेत्रों में पशु अस्पतालों की स्थापना…

पूर्व विधायक स्व० नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की 16वीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - दिसम्बर 31, 2021 0
पटना, 31 दिसम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन के टेलर रोड स्थित आवास…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp