पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने बतायी सरकार में मंत्रियों की स्थिति, कहा- सरकार की नजर में मंत्री रबर स्टांप

68 0

कैमूर. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. अपने गृह जिले कैमूर के हाटा में खरवार समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे सुधाकर सिंह ने कहा कि सरकार की नजर में मंत्री चपरासी व रबर स्टांप हैं. विभागीय सचिव फाइल लाकर देता है तो स्थिति यह है कि मंत्री डर से साइन कर देता है. मंत्री को हमेशा यह डर लगा रहता है कि साइन नहीं करेंगे तो मास्टर साहब नाराज हो जायेंगे.

खरवार जाति को आदिवासी का दर्जा मिलना चाहिए

चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा में युवा खरवार महासभा के लोगों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें खरवार समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के माध्यम से खरवार जाति को आदिवासी का दर्जा दिलाने की मांग की. जिसपर सुधाकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खरवार समाज को निश्चित रूप से आदिवासी का दर्जा मिलना चाहिए. क्योंकि यह उनके पहचान से जुड़ा हुआ मामला है. हमने विपक्ष में रहते हुए भी खरवार को आदिवासी समाज का दर्जा देने के लिए पत्र लिखने से लेकर विधानसभा में बातें उठायी थी.

मंत्री जमा खां को भी कटघरे में खड़ा किया

पूर्व मंत्री ने कहा कि आज हम सरकार में जरूर हैं. लेकिन सरकार वहीं 17 साल पुरानी है बस हम लोग नये आ गये. अब महत्वपूर्ण यह है कि हम लोगों की कितनी बातें सुनी जाती है. उन्होंने चैनपुर से विधायक के बाद मंत्री बने जमा खां को भी कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि हाटा चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां के विधायक पिछले दो साल से मंत्री हैं. लेकिन वे भी खरवार समाज को उनका अधिकार नहीं दिलवा पा रहे हैं. इससे मंत्रियों की स्थिति क्या है यह समझा जा सकता है.

सरकार में मंत्रियों की बतायी स्थिति

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने उक्त कार्यक्रम में संबोधन के दौरान वर्तमान सरकार में मंत्रियों की क्या स्थिति है इसके बाबत खुलकर अपनी बातें रखीं. इशारों ही इशारों में उन्होंने मंत्री रहते हुए जो स्थिति का सामना करना पड़ा उन बातों को रखा और कहा कि मंत्री आज के तारीख में एक रबर स्टांप की तरह है. उसके पास जो भी फाइल आये उसपर बिना कुछ पूछे साइन कर देने की बाध्यता है.

डेढ़ महीने में देना पड़ा था इस्तीफा 

गौरतलब है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सुधाकर सिंह कृषि मंत्री बने थे और सरकारी अधिकारियों सहित अपने ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने एवं अपने बयानों के कारण उन्हें डेढ़ महीने में ही इस्तीफा देना पड़ा. सुधाकर सिंह के इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक पारा गर्म होने की उम्मीद है. मौके पर चांद के प्रमुख अनिल सिंह, जिला पर्षद के सदस्य मन्नी सिंह, खरवार युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील खरवार, विनोद खरवार, देवी प्रसाद खरवार सहित अन्य लोग शामिल रहें.

Related Post

अपन बियाह नहीं सूरदास के बरतुहारी’, BJP को 50 सीट पर सिमटाने के नीतीश के दावे पर गिरिराज का पलटवार

Posted by - सितम्बर 4, 2022 0
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि…

पीएम मोदी जी को जीत का आशीर्वाद देने के लिए भागलपुर की जनता एकजुट : सम्राट चौधरी

Posted by - अप्रैल 21, 2024 0
तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को बिहार की जनता अब नहीं छोड़ेगी : सम्राट चौधरी पटना, 21 अप्रैल। भाजपा के…

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, वार्ताओं में दिख रहे सकारात्मक संकेत

Posted by - मार्च 11, 2022 0
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सोलहवां दिन है. दोनों देशों के बीच जारी लड़ाई फिलहाल खत्म…

76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का सम्बोधन

Posted by - अगस्त 15, 2022 0
स्थान : गांधी मैदान, पटना दिनांक: 15.08.2022 76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, मैं समस्त बिहारवासियों को हार्दिक बधाई…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चिराग ने दी बधाई, कहा- आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत

Posted by - सितम्बर 17, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। इस मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता अपने-अपने तरीके से…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp