एनडीए कार्यकाल के दौरान पूर्ण हुई बहाली प्रक्रियाः मंगल पांडेय
स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति का श्रेय न ले महागठबंधन

62 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को यहां कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जिन-जिन पदों पर आज नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है, उस संपूर्ण नियक्ति प्रक्रिया को एनडीए कार्यकाल में पूरा किया गया था। जितने पदों पर आज नियक्ति पत्र दिया जा रहा है। उन सभी एएनएम के 8517, जिला कम्युनिटी मोबलाइजर के 26, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के 190 और काउंसलर के 579 पदों के परीक्षा परिणाम 30 जुलाई 2022 को ही प्रकाशित हो गई थी। इन सभी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यक्रम के तहत किया गया था। श्री पांडेय ने कहा कि महागठबंधन पहले रिक्त पदों पर बहाली की नई प्रक्रिया को शुरू करे, उसके बाद जनता को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराये और तब अपनी पीठ थपथपाये।
श्री पांडेय ने कहा कि इसके अलावे पिछले चार वर्षों में लगभग 14 हजार एएनएम और जीएनएम पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी। एनएचएम के कार्यक्रम के तहत आगे विभिन्न पदों पर और भी नियुक्तियां करनी हैं। वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री उन नियुक्ति प्रक्रियाओं को शुरू कराएं। यही नहीं एनडीए के शासनकाल में ही एक अगस्त 2022 से बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) द्वारा 12 हजार 771 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित की गयी थी, जिसमें एएनएम के लिए 10 हजार 709, एक्सरे टेक्निशियन के लिए 803, शल्य कक्ष सहायक के लिए 1096 और इसीजी टेक्निशयन के लिए 163 पदों के लिए आवदेन आमंत्रित किये गये थे। इसके रोस्टर क्लीयरेंस से लेकर बीटीएससी को अधियाचना भेजने, विज्ञापन प्रकाशन एवं आवेदन लेने का कार्य एनडीए के कार्यकाल में हुआ था। 
श्री पांडेय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार इन बहालियों का श्रेय लेने का काम न करे, बल्कि आगे आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग के अंदर नियुक्तियों के लिए जो पूर्व में एनडीए की सरकार के समय से प्रक्रियाएं शुरू हुई हैं, उन्हें पूर्ण करने का काम करे। ताकि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में मानव बल की कमी को पूरा किया जा सके। शुक्रवार को जिन एएनएम और काउंसलर सहित विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है उन सभी को श्री पांडेय ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भरोसा है कि इनके विभाग में योगदान देने से राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और बेहतर होंगीं, जो पिछले एनडीए सरकार की सोच थी। इन कर्मियों के विभाग में योगदान देने से यह साबित होगा कि एनडीए ने राज्यहित में जो कदम उठाया था, उसका वर्तमान सरकार अनुसरण कर रही है और राज्य के लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

Related Post

JDU बोली- BJP के लोग फर्जी सनातनी तो बीजेपी ने पूछे ये सवाल,रावण ट्वीट के बहाने पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

Posted by - अक्टूबर 25, 2023 0
पटना: दशहरा पर्व भले ही खत्म हो गया हो। लेकिन बिहार में रावण ट्वीट के बहाने बीजेपी और महागठबंधन के नेता…

जल्द JDU का RJD में होगा विलय”, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- जेडीयू में सिर फुटव्वल जैसी स्थिति बनी हुई

Posted by - जून 27, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) को लेकर बड़ा दावा…

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर BJP सांसद का नीतीश पर हमला, कहा- राज्य में अराजक स्थिति के लिए CM दोषी

Posted by - अगस्त 19, 2023 0
सिग्रीवाल ने कहा कि जिसको सुरक्षा करना है वह भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस वालों की, पत्रकारों की हत्या हो…

कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी : रामचंद्र प्रसाद सिंह

Posted by - मार्च 5, 2022 0
पटना: केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका अहम…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp