गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजनोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

92 0

पटनाः  गर्दनीबाग ठाकुरबारड़ी में दिनांक 27 अक्टूबर को कलम दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त का पूजनोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक समरसता भोज आयोजित होगा जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे। इसकी जानकारी देते हुए गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि इस पूजन उत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी शामिल होकर भगवान चित्रगुप्त का पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक पूजन व हवन कार्यक्रम होगा इसके बाद  12:30 बजे से 5:00 बजे तक प्रसाद वितरण तथा 1:30 बजे से   सामाजिक सामाजिक समरसता समरसता भोज का आयोजन होगा। डॉ नंदन ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य संरक्षक पूर्व मुख्य सचिव बिहार सरकार दीपक कुमार तथा उप मुख्य संरक्षक पूर्व मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल सरकार राजीव सिन्हा होंगे। आयोजन समिति में प्रधान संरक्षक के रूप में  सांसद रविशंकर प्रसाद , पूर्व आईएएस अतुल प्रसाद, विजय वर्मा , गिरीश शंकर, पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा , पूर्व सांसद आरके सिन्हा, आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत, चैतन्य प्रसाद, आईपीएस आलोक राज आईएएस बंदना प्रेयसी,  आनंद किशोर, चंचल कुमार ,जितेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व आईएफएस  देवेंद्र कुमार वर्मा , सेवानिवृत  मुख्य महाप्रबंधक, संचार अवधेश नंदन प्रसाद, आईपीएस यूपी कैडर प्रशांत कुमार, आईएएस यूपी कैडर डिंपल वर्मा, आईएएस  यूएनडीपी बगदाद राजकमल, मुख्य लेखा पदाधिकारी पुलिस भवन निर्माण निगम हेमंत कुमार, आईपीएस सुनील कुमार, एजीएम पंजाब नेशनल बैंक प्रशांत कुमार, अवकाश प्राप्त दंत चिकित्सक डॉ ज्योति प्रसाद, पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ डीएन सिन्हा, पारिजात सौरव , विभास कुमार, डॉ अजय सिन्हा, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, अभिनव श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार  एवं रजनीकांत शामिल है। कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में राजीव श्रीवास्तव, अजय कुमार, सिन्हा ,पुष्कर कुमार, विवेक कुमार, मोहन वर्मा, रणधीर नंदन, रंजीत नंदन, अभय सुंदर, डॉ अमलेश कुमार, रजनीश नंदन, निशित वर्मा, अतुल वर्मा, नागेश्वर महादेवा, गिरीश कुमार, रंजन कुमार सिन्हा, मुकेश वर्मा ,राजीव रंजन श्रीवास्तव, प्रभात कुमार शरण, रमन प्रकाश वशिष्ट, सौरभ वर्मा, दीपक कोचगवे, सुशील वर्मा एवं प्रो जयश्री का नाम शामिल है। आयोजन समिति के लिए डॉ नंदन के अलावा कमिटी में डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ मधुरेंद्र नाथ सिन्हा, अंजनी कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष, आईएएस अधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा को सचिव, डॉ संजीव कुमार को संयोजक, सुबोध कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष, शिवम सिद्धार्थ को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कमिटी में सह सचिव के रूप में मुरली मनोहर श्रीवास्तव, शालिनी सिन्हा, रश्मि श्रीवास्तव तथा सह संयोजक के रूप में डॉ पूनम रमण, अमर कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिन्हा, अभिषेक वर्मा ,श्वेता श्रीवास्तव का नाम शामिल है। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा एवं 10 गरीब छात्र-छात्राओं को 1 वर्ष की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।

Related Post

बिहार के मंत्री का दावा- कहीं नहीं जा रहे नीतीश कुमार, मुख्‍यमंत्री का कार्यकाल करेंगे पूरा

Posted by - अप्रैल 1, 2022 0
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के राज्‍यसभा जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. अब नीतीश के मंत्री और जेडीयू के…

नगर निगम और बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ 16 सितंबर को जन संघर्ष मोर्चा,दिनकर गोलंबर पर देगी धरना.

Posted by - सितम्बर 12, 2021 0
आज 12 सितंबर जन संघर्ष मोर्चा का एक आवश्यक बैठक काजीपुर सीपीआई के कार्यालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद…

पुलिस जीप ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर…ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

Posted by - जुलाई 9, 2023 0
बिहार के सीवान जिले में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां सड़क किनारे खड़े…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp