पूर्व में आयोग का गठन नहीं करना भाजपा कार्यकत्ताओं को सम्मान से दूर रखने का षडयंत्र : विजय सिन्हा

70 0

राजद के दबाब में आयोग का गठन : विजय सिन्हा

पूर्व में आयोग का गठन नहीं करना दुर्भावना से प्रेरित: विजय सिन्हा

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने बाल श्रमिक आयोग के गठन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि श्रममंत्री के नाते वर्ष 2017 में 3-3 बार बाल श्रमिक आयोग का गठन करने हेतु संचिका मुख्यमंत्री जी को भेजे थे लेकिन वे इन संचिकाऔ पर कुंडली मारकर बैठ गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब ताबड़तोड आयोग का गठन कर रहे हैं लेकिन वर्ष 2017 से 2022 की अवधि में उन्होंने एक भी निगम, आयोग, या 20 सूत्री समिति तक का गठन नहीं किया। पलटने के तुरंत बाद वे अब आयोग के गठन में जुट गये हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि 2017 में उन्होंने 4-5 बार आयोग /निगम/बोर्ड आदि के गठन हेतु सरकार के साथ लगातार संवाद किया था परन्तु मुख्यमंत्री जी ने इन निकायों का गठन नहीं होने दिया। यहॉं तक की पी.पी/ ए.पी.पी आदि पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिये भी मुख्यमंत्री  जी ने मंजूरी नहीं दी और अभी तक राजद काल के पेनल से ही काम चलाया जा रहा है। अब राजद के सुपर सी0 एम0 के दबाब में ये तडा़तड निकायो के गठन में जुट गये है।

श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जनादेश का अपमान करते हुये अस्वाभाविक गठबंधन बनाकर अपने स्वार्थ एवं अहंकार की बदौलत राज्य की जनता को बदहाली की हालत में ढकेल रहे है। भारतीय जनता पार्टी  के साथ रहते हुये इन्होंने हमेशा छोटा दिल एवं ओछापन दिखाया है। इसका ज्वलंत उदाहरण यह भी है कि भाजपा के साथ शासन काल में चल रही नियुक्ति, प्रक्रिया को इन्होंने पूरा नहीं होने दिया। अब उसी समय की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सृजित पदों पर भर्त्ती करने का कार्यक्रम चला रहे है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरा बिहार ने देखा है कि मुख्यमंत्री जी किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी पर अपना दल तोडने का आरोप लगा रहे थे। वास्तविकता यह थी कि इन्होंने अपने प्रधानमंत्री बनने के मंसूबा के लिये ये सारा खेल रचा है।

   श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य अब अपने और बड़े भाई के आदमी को बोर्ड, निगम, आयोग आदि की जिम्मेवारी देकर उन्हे लूट की छूट देना है। ताकि चुनाव मे ये काम आ सके। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कहने के लिये ये सात दलों का महागठबंधन लेकर चल रहे हैं लेकिन जदयू एवं राजद को छोडकर गठबंधन के किसी दल को इन्होंने कोई हिस्सेदारी नहीं दी है। श्री सिन्हा ने कहा कि राजद के डर के कारण ये अब लाचार एवं विवश हो गये हैं और न्याय के साथ विकास और भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेन्स को भूल गये है। मुख्यमंत्री जी, मोकामा और राज्य की जनता इन सब बातों की याद आपको समय आने पर करा देगी।

Related Post

जनता दरबार में बोली मां, मेरी बेटी की हो गई हत्या, न्याय दिलाने के लिए पुलिस मांग रही 12 लाख

Posted by - जून 6, 2022 0
पटना में मुख्यमंत्री के आवास पर जनता दरबार लगा था जहां राज्य के अलग अलग हिस्सों से लोग फ़रियाद लेकर…

फुलझरी देवी की स्मृति में 51 महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण

Posted by - अगस्त 21, 2023 0
पटना, समाजसेविका स्वर्गीय फुलझरी देवी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर कुरथौल स्थित दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला में 51 जरूरमंद महिलाओं…

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सिक्किम के राज्यपाल ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित

Posted by - दिसम्बर 19, 2021 0
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एमलेन बुक्स एंड स्टेशनरी की सहभागिता के साथ पटना गांधी…

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुयी चतुर्थ कृषि रोड मैप की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

Posted by - नवम्बर 16, 2022 0
पटना, 16 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में चतुर्थ कृषि रोड…

जदयू के वरिष्ठ नेता स्व० भासो बाबू उर्फ पहलवान जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जनवरी 15, 2023 0
पटना, 15 जनवरी 2023 :- • मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता स्व० भासो बाबू उर्फ पहलवान जी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp