बिहार में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

89 0

व्रतियों ने प्रसाद के रूप में ठेकुआ और चावल के लड्डू बनाकर और बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पूजा का विशेष महत्व है और मान्यता है कि छठ पूजा का व्रत करने से संतान की लंबी उम्र होती है। शनिवार रात को खरना का प्रसाद…

पटनाः लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा पूरे बिहार में छायी हुई हैं। आज यानी रविवार को छठ महापर्व का तीसरा दिन है। आज के दिन छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। सोमवार को व्रत का पारण किया जाएगा और छठ पर्व संपन्न हो जाएगा। इस दिन व्रती उगते हुए सूर्य को पानी में खड़े होकर अ‌र्घ्य देते हैं। इसके बाद प्रसाद खाकर व्रत का पारण किया जाएगा। वहीं आज सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती बिहार के कई घाटों पर पहुंचे।

व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
व्रतियों ने प्रसाद के रूप में ठेकुआ और चावल के लड्डू बनाकर और बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पूजा का विशेष महत्व है और मान्यता है कि छठ पूजा का व्रत करने से संतान की लंबी उम्र होती है। शनिवार रात को खरना का प्रसाद खाने के बाद छठ व्रती निर्जला उपवास कर रहे हैं। पटना के गंगा घाटों पर व्रती सिर पर धम्मा व दउरा लेकर गीत गाते हुए पहुंचे। वहीं आज दीघा घाट, एलसीटी घाट के आसपास रहने वाली महिला व्रतियों ने पैदल ही तट पर पहुंचकर सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही कई परिवार अपने-अपने वाहनों से आते हुए दिखें। सड़कों पर जाम न हो इसलिए पटना पुलिस ने पहले ट्रैफिक प्लान बना दिया था।

जिला प्रशासन ने घाटों पर की थी विशेष व्यवस्था
बता दें कि बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने घाटों के अलावा घर के आंगनों, छतों और बगीचों पर भी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी जमा किया है। व्रतियों ने उसी पानी में सूर्य को अर्घ्य दिया। पटना के गंगा घाटों जैसे पाटी पुल घाट, रानी घाट, लॉ कॉलेज घाट, पटना कॉलेज घाट, दीघा ब्रिज, कलेक्ट्रेट घाट, दरभंगा हाउस काली घाट, गाय घाट, दीघा 95 नंबर घाट समेत अन्य घाटों पर जिला प्रशासन ने व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं।

Related Post

बिहारी छात्रों को विदेशी शिक्षा पाना होगा आसान विदेश में पढेगा बिहार तभी होगा बिहार का विकास

Posted by - नवम्बर 7, 2021 0
पटना- प्रारंभ से हीं बिहार शिक्षा और शिक्षण विस्तार का मुख्य केंद्र रहा है तथा बिहार के छात्रों में विदेशी…

पं. शील भद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान, बख्तियारपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 153 वीं जयंती मनाई गई।

Posted by - अक्टूबर 2, 2022 0
आज दिनांक- 2 अक्टुबर, 2022 को पं. शील भद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान, बख्तियारपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की…

विभूतिपुर के पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अगस्त 14, 2022 0
पटना, 14 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर के पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर के…

वैशाली में विश्व की प्रतीकात्मक प्रतिमा की स्थापना बिहार को विश्व पटल पर स्थापित करने और बिहार में असीमित रोजगार के सृजन के लिए अत्यंत आवश्यक – डॉ ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - जनवरी 26, 2022 0
डॉ. ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बताया कि आज, दिनांक 26/01/22 को, “यू-हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp