मुख्यमंत्री के समक्ष अनुरक्षण एवं मरम्मति नीति का प्रस्तुतीकरण

55 0

मुख्य बिंदु-

सरकारी भवनों का बेहतर रखरखाव एवं संचालन बहुत आवश्यक है, मेंटेनेंस अपने विभाग द्वारा ही करायें।

आवश्यकतानुसार जितने अभियंताओं और कर्मियों की आवश्यकता हो उनकी बहाली कराएं।

अनुरक्षण एवं मरम्मति के क्रियान्वयन हेतु जो नियम बनाएं उसका ठीक से अध्ययन कर लें। जो पॉलिसी बनाई जाए, वो बेहतर और स्पष्ट हो अभियंता निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान दें।

विभाग द्वारा मेंटेनेंस करवाने से खर्च में बचत होगी और लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

पटना, 19 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प’ में भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा अनुरक्षण एवं मरम्मति के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कार्ययोजना, कार्यप्रणाली, आवश्यक कार्यबल आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भवनों का बेहतर रखरखाव एवं संचालन बहुत आवश्यक है। सभी कार्य विभाग मेंटेनेंस अपने विभाग के द्वारा ही कराएं, इसके लिए आवश्यकतानुसार जितने अभियंताओं और कर्मियों की आवश्यकता हो उनकी बहाली कराएं। अनुरक्षण एवं मरम्मति के क्रियान्वयन हेतु जो नियम बनाएं उसका ठीक से अध्ययन कर लें। मेंटेनेंस की जो पॉलिसी बनाई जाए, वो बेहतर और स्पष्ट हो। सरकारी भवनों के मेंटेनेंस का तात्पर्य है कि पूरे परिसर का बेहतर ढंग से साफ-सफाई, लगाए गए पेड़-पौधों का ठीक ढंग से रखरखाव एवं भवनों की सुरक्षा के साथ-साथ सभी चीजें व्यवस्थित रहें। इससे भवन देखने में काफी सुंदर लगेगा। अभियंता निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान दें, फिजिकली भी निरीक्षण करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हमलोगों ने कई आईकोनिक बिल्डिंग्स बनाई हैं। राजगीर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है। पटना में सरदार पटेल भवन, बिहार म्यूजियम और सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र काफी बेहतर बनाया गया है। सबका मेंटेनेंस भी बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, गृह विभाग में अलग से कॉरपोरेशन बनाकर भवनों के निर्माण की जिम्मेवारी दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग के द्वारा बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण करना ही नहीं है बल्कि उसका मेंटनेंस भी उतना ही जरूरी है। बेहतर सड़क होने से लोगों का आवागमन आसान होता है और लोग सुरक्षित भी रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी चीज का बेहतर निर्माण कराते हैं और वह मेंटेन रहता है तो उसकी तारीफ सब जगह होती है और उसके निर्माण और मेंटेनेंस में लगे अभियंताओं की काफी प्रशंसा होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा मेंटेनेंस करवाने से खर्च में भी बचत होगी और लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे। हर घर तक नल का जल पहुंचा दिया गया है। हर घर तक पक्की गली नाली का निर्माण किया गया है। इसका मेंटेनेंस भी लगातार होता रहे जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, पथ एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल, शिक्षा विभाग के सचिव श्री असंगवा चुवा आओ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार चिकित्सा आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री दिनेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा के अभिनंदन महोत्सव में हुए शामिल

Posted by - मार्च 1, 2022 0
नीतीश कुमार ने आज खाजपुरा, नेहरू मार्ग स्थित शिव मंदिर के निकट महाशिवरात्रि शोभा यात्रा के अभिनंदन महोत्सव में सम्मिलित…

अधिक संतान प्रकरण पर बोले भीम सिंह:तेजस्वी ने अपने कुतर्क से अपनी अज्ञानता का परिचय दिया है

Posted by - अप्रैल 23, 2024 0
पटना: 23 अप्रैल 2024: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने तेजस्वी के उस वक्तव्य की तीखी…

राजस्व विभाग के प्रभार में रहने पर आलोक मेहता मंत्री द्वारा किये गए ट्रांसफर-पोस्टिंग पर क्यों लगी थी रोक, मुख्यमंत्री करे सार्वजनिक-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - जनवरी 23, 2024 0
पदाधिकारी के कहने पर मंत्री को बेइज्जत कर हटाना सम्पूर्ण विधायिका का अपमान, शिक्षा विभाग में अक्षम तो दूसरे विभाग…

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत वैशाली जिले की समीक्षात्मक बैठक की

Posted by - जनवरी 7, 2023 0
पटना, 07 जनवरी 2023 :- – मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में वैशाली जिले में विभिन्न…

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में बक्सर जिले में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - जनवरी 18, 2023 0
पटना, 18 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में बक्सर जिले का भ्रमण…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp