मुख्यमंत्री ने कोसी पुनर्वास परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की

55 0

मुख्यमंत्री के निर्देश :-

• कोसी पुनर्वास परियोजना के तहत बचे हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण करें, संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

• कोसी त्रासदी में रिलीफ के काफी कार्य किए गए, पूरे इलाके को योजना बनाकर विकसित किया जा रहा है।

पटना, 22 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में कोसी पुनर्वास परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुणीश चावला ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार कोसी बेसिन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव श्री एन० सरवन कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल एवं बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार आर0 पुदुकलकट्टी ने अपने-अपने विभागों द्वारा इस परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007-08 में कोसी त्रासदी आयी थी, जिसमें हमलोगों ने अपने संसाधन से उस क्षेत्र में काफी रिलीफ के कार्य किए थे। उसी दौरान पूरे इलाके को विकसित करने की योजना बनायी गयी थी, उस पर काम किया जा रहा है। हम वहां जाकर एक- एक चीजों को देखते रहे हैं। वहां किये जा रहे सभी कार्यों की जानकारी लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोसी पुनर्वास परियोजना के तहत कई कार्य किए गए हैं, जो भी बचे हुए कार्य हैं उसे तेजी से पूर्ण करें। इसके लिए संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

बैठक में ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुणीश चावला, कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव श्री एन० सरवन कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री संदीप कुमार आर० पुदुकलकट्टी उपस्थित थे।

Related Post

स्मार्ट प्री-पेड मीटर योजना के कार्यान्वयन की हो उच्च स्तरीय जांच,लोकधन की लूट पर लगाम लगाना जरूरी- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 15, 2023 0
सरकार द्वारा उपभोक्ताओं से जबरन वसूली का माध्यम बना स्मार्ट प्री पेड मीटर, लाखों उपभोकताओं द्वारा शिकायत का नहीं हो…

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के 17 भवनों का उद्घाटन एवं 5 भवनों का किया शिलान्यास

Posted by - मई 25, 2022 0
पटना, 25 मई, 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अण्णे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम…

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सदन में जातीय सर्वे पर हो सकती है बहस

Posted by - नवम्बर 6, 2023 0
पटनाः बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना…

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में अररिया जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा

Posted by - फ़रवरी 3, 2023 0
खाद की कालाबाजारी करने वालों एवं बिजली बिल में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें-…

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले की समीक्षात्मक बैठक की

Posted by - जनवरी 12, 2023 0
पटना, 12 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले में विभिन्न विभागों…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp