वित्त मंत्री,भारत सरकार की अध्यक्षता में राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक आज दिल्ली में संपन्न हुआ।

56 0

माननीया वित्त मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश के वित्त मंत्रियों के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 के केन्द्रीय बजट के पूर्व विचार-विमर्श हेतु आहूत बैठक आज दिनांक – 25.11.2022 को नई दिल्ली में संपन्न हुआ।

इस बैठक में विभिन्न राज्यों के माननीय मुख्यमंत्रीगण, वित्त मंत्रीगण भारत सरकार के वित्त सचिव एवं राज्यों के वित्त सचिव शामिल हुए इस बजट पूर्व बैठक में बिहार राज्य की ओर से विजय कुमार चौधरी, माननीय वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा डॉ० एस० सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग द्वारा भाग लिया गया।

माननीय वित्त मंत्री द्वारा अपने अभिभाषण में बिहार के आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र के विकास में आनेवाली चुनौतियों की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया तथा इसके समाधान हेतु कतिपय सुझाव दिए गए। बैठक में उठाए गए महत्वपूर्ण बिन्दु एवं सुझाव इस प्रकार है

  1. वित्तीय समेकन के दृष्टिकोण से बिहार जैसे पिछड़े राज्य की राजकोषीय घाटा सीमा को राज्य सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) का 4 प्रतिशत किया जाय।
  2. केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं में बिहार को विशेष सहायता के रूप में केन्द्रांश – राज्यांश 11. का Sharing Pattern 90:10 किया जाय।
  3. iii. आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं परिसंपत्तियों के सृजन पर व्यय हेतु बिहार स्पेशल प्लान (द्वितीय चरण) के रूप में 20,000 करोड़ रूपये स्वीकृत किया जाय।
  4. iv. केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की संख्या को नीति आयोग के निर्णय के अनुसार 30 तक ही सीमित रखा जाय। इससे अधिक की योजनाओं में व्यय की जानेवाली राशि भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत वहन करना चाहिए।
  5. V. Single Nodal Account में 40 दिन के अंदर राज्यांश जमा करने की शर्त को समाप्त किया जाना चाहिए। vi. Cess and Surcharge को केन्द्रीय विभाज्य पूल में शामिल किया जाना चाहिए ताकि इससे सभी राज्य लाभान्वित हो सके।

इन सुझावों को आगामी केन्द्रीय बजट में सम्मिलित करने हेतु अनुरोध भी किया गया। माननीय वित्त मंत्री द्वारा अपने अभिभाषण के साथ राज्य की तरफ से माननीया वित्त मंत्री, भारत सरकार को एक ज्ञापन (Memorandum) भी सौंपा गया, जिसमें राज्य के कई मांगों को रखा गया है.

  1. PMGSY पथों के अनुरक्षण एवं रख-रखाव मद में भी केन्द्राश की राशि राज्यों को उपलब्ध कराई जाय।
  2. सुदूर पंचायतों गाँवों हाट-बाजार को प्रखण्ड / अनुमण्डल एवं जिला से जोड़ने हेतु अतिरिक्त सुलम सपर्क योजना के तहत राज्यों को निधि उपलब्ध कराई जाय।
  3. ऊर्जा के क्षेत्र में One Nation One Tariff लागू किया जाय।
  4. iv. Smart Prepaid Meter के लिए नाबार्ड के RIAS Fund के तहत विद्युत वितरण कम्पनियों को ऋण उपलब्ध कराई जाय।
  5. V. समग्र शिक्षा के तहत भारत सरकार द्वारा शिक्षकों को वेतन मद में कटौती की गई राशि राज्यों को उपलब्ध कराई जाय । vi. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के कक्षा 1-8 तक के छात्रा को भी प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत 50:50 के अनुपात में छात्रवृत्ति प्रदान किया जाय। राज्य में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के विकास हेतु आगामी बजट में अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराई जाय
  6. Vil. viii. राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केन्द्र की स्थापना दरभंगा में किया जाय। ix. कोशी मेथी नदी जोड़ योजना को High Powered committee की अनुशंसा के आलोक में कियान्वयन किया जाय।
  7. इसके अतिरिक्त कई अन्य मुद्दे, जो भारत सरकार के अंतर्गत लम्बित हैं, उन्हें भी ज्ञापन (Memorandum) में रखा गया है। माननीय वित्त मंत्री का अभिभाषण एवं ज्ञापन (Memorandum) की प्रति इसके साथ संलग्न है।

Related Post

जाति सर्वेक्षण पर रोक लगने के बाद बिहार सरकार ने दायर की पिटीशन, HC से की जल्द सुनवाई की अपील

Posted by - मई 6, 2023 0
वहीं यह पिटीशन मुख्य न्यायाधीश के बेंच में दायर किया गया है। पिटीशन दायर करने पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता दीनू…

स्वर्गीय सांसद रामचंद्र पासवान के सिद्धांतों और नीतियों पर चलने की जरूरत:- श्रवण अग्रवाल

Posted by - जनवरी 1, 2023 0
दलितों वंचितों और पिछड़ों की आवाज थे स्वर्गीय सांसद रामचंद्र पासवान :- श्रवण अग्रवाल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व…

जाति जनगणना पर पटना हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती

Posted by - अगस्त 4, 2023 0
नालंदा निवासी अखिलेश कुमार द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, केवल केंद्र सरकार को…

76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का सम्बोधन

Posted by - अगस्त 15, 2022 0
स्थान : गांधी मैदान, पटना दिनांक: 15.08.2022 76वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, मैं समस्त बिहारवासियों को हार्दिक बधाई…

बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी की करिश्माई नेतृत्व को बधाई: मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 3, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर देश की जनता व पीएम…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp