बिहार में पासवान समाज को टारगेट किया जा रहा है- पशुपति पारस

52 0

पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बेगूसराय सहायक थाना क्षेत्र में शराब माफिया एवं शराब कारोबारी द्वारा रंजू देवी पासवान के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला काटकर बेरहमी से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिये जाने की घटना पर आज आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के बाद विगत तीन महीनों से अपराधियों एवं दबंगो के द्वारा राज्य में पासवान समाज को टारगेट किया जा रहा है और लगातार पासवानों एवं दलितों की हत्या की घटना बिहार में हो रही है, पासवानों पर अत्याचार और जुल्म ढ़ाया जा रहा है।

पारस ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना बिहार में दलितों और पासवानों पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ राज्य के सभी जिलों में आंदोलन चलायेगी एवं धरना प्रदर्शन करेगी। पशुपति पारस ने कहा कि सात दिसम्बर से शुरू हो रहे लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हमारे पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज पासवान एवं पार्टी के सभी सांसद लोकसभा में बिहार में दलितों और पासवानों के साथ हो रही घटनाओं और अरवल जिला के चकिया में पासवान परिवार के घर में पेट्राॅल छिड़कर वहां के दबंगों के द्वारा सुमन देवी और उनकी पाँच वर्षीय मासूम बच्ची को जिंदा जलाने की घटना और सुमन देवी की इस अग्निकांड में हुए मौत के मामले को मजबूती से उठायेंगें और लोकसभा में आसन से बिहार में घट रही घटनाओं को गंभीरता से लेने की मांग करते हुए बिहार में लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करेगें।

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेलगाम हैं दलितों और पासवानों के साथ राज्य सरकार भेदभाव बरत रही है शराबबंदी कानून के आड़ में दलितों एवं पासवानों को शराबबंदी कानून के तहत फँसा कर जेल भेजने की लगातार मामले सामने आ रहे हैं, अरवल में भी अग्निकांड में मृतिका सुमन देवी पासवान के घर में शराब का पाउच रखकर उनकों फसाकर साजिश के तहत पहले ही जेल भेज दिया गया जिससे अपराधी आसानी से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सके। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर दलित सेना की टीम प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा के नेतृत्व मंें कल बेगूसराय जायेगी और वहंां दलित सेना की टीम रंजू देवी पासवान के परिजनों से उनके घर जाकर से मुलाकत करेगी और सारी घटनाओं का जानकारी प्राप्त कर राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को सारी जानकारी देगें।

Related Post

आमने-सामने आ गए हैं CM नीतीश कैबिनेट के मंत्री, बिहार में मदरसा शिक्षा के सवाल पर NDA दो-फाड़

Posted by - जनवरी 29, 2022 0
पटना:बिहार के मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा (Madrasa Education) के सवाल पर मुख्‍यमंत्री नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) के…

उम्र के आखिरी पड़ाव पर लालू जी करें राजनीति से परहेज,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मई 7, 2023 0
मणिपुर सहित उत्तर पूर्बी राज्यों को प्रधानमंत्री द्वारा देश की मुख्य धारा में जोड़ने का परिणाम है उन राज्यों में…

RCP सिंह पर बिहार में छिड़ी जुबानी जंग, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- BJP नालंदा में फ्यूज बल्ब के समान हो चुकी

Posted by - मई 22, 2023 0
श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी 3 सालों से लगातार अपनी किस्मत आजमाते समझ चुकी है कि बीजेपी नालंदा में…

भीम संसद में नहीं उठा माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री द्वारा बेइज्जती का मुद्दा,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - नवम्बर 26, 2023 0
अंतिम पंक्ति में वैठे व्यक्तियों को 33 वर्षों में आगे नहीं आने देने के लिये जिम्मेदार कौन, छोटे भाई बड़े…

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने हेतु बिहार सरकार है तैयार : प्रो. रणबीर नंदन

Posted by - दिसम्बर 30, 2021 0
पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp