पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, पशुपति कुमार पारस ने अरवल जिला के परासी गांव में 28 नवम्बर को अपराधियों एवं दबंगो के द्वारा पासवान महिला सुमन देवी पासवान के घर में पेट्राॅल छिड़कर माॅ एवं बेटी को जिंदा जलाये जाने की घटना के बाद सुमन पासवान की हुई मौत के बाद आज पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल (पी.एम.सी.एच) में ईलाजरत सुमन देवी की पाँच वर्षीय मासूम बेटी श्रद्धा कुमारी की हुई मौत पर गहरा दुख एवं शोक प्रकट किया है। पशुपति पारस ने पासवान बच्ची श्रद्धा कुमारी के मौत पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को सत्ताधारी गठबंधन संरक्षण प्राप्त था।
पारस ने कहा कि श्रद्धा कुमारी के समुचित इलाज के अभाव में आज उस गरीब बच्ची की मौत हो गयी। वर्तमान सरकार का कोई भी प्रतिनिधि घटना के बाद से उस बच्ची का सुध लेने के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं गया। सरकार इतनी बड़ी हृदयविदारक घटना के बाद पूरी तरह से उदासीन और लापरवाह रही स्वास्थ्य विभाग एवं वर्तमान सरकार चाहती और मासूम बच्ची श्रद्धा कुमारी का किसी बड़े और अच्छे अस्पताल में ईलाज करवाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी आज पटना के पी.एम.सी.एच में श्रद्धा कुमारी की दुखद मौत पर गहरा दुख एवं शोक प्रकट किया और राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि अरवल के चकिया गांव में पासवान माँ बेटी को जिंदा जलाये जाने की घटना दरिंदगी की परकाष्ठा है नामजद अभियुक्त सत्ताधारी गठबंधन के समर्थक हैं वहां के थाना प्रभारी के मिलीभगत से और परासी थाना के संरक्षण में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है सभी दोषियों को तेजी से स्पीडी ट्रायल चलाकर फाँसी की सजा राज्य सरकार को दिलाने की दिशा में कानून सम्मत कारवाई करनी चाहिये।
हाल ही की टिप्पणियाँ