मुख्यमंत्री ने भागलपुर एवं कटिहार जिले में गंगा नदी से हो रहे कटाव का किया हवाई सर्वेक्षण,

54 0

कटिहार जिले के मनिहारी प्रखण्ड के बाघमारा ग्राम में कटाव का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश ।

जल संसाधन विभाग बाघमारा, मनिहारी में गंगा नदी के कटाव का डिटेल सर्वे कराये।

जल संसाधन विभाग की एक्सपर्ट टीम तीन दिनों के अंदर कटावग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति की जॉच करे तथा बचाव हेतु कार्य करे।

जल संसाधन विभाग के सचिव कल उच्चस्तरीय तकनीकी टीम के साथ कटिहार का दौरा कर कटाव को रोकने के लिये रोडमैप तैयार करायें।

महानंदा नदी के बांध हेतु भू-अर्जन कार्य में तेजी लायें ।

पटना, 06 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर एवं कटिहार जिले में गंगा नदी से हो रहे कटावग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान भागलपुर जिले के सबौर प्रखण्ड के इंगलिश फरका, रंगरा चौक प्रखण्ड के झालूदास ज्ञानीदास टोला, जहांगीरपुर बायसी तथा कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखण्ड के झाबू टोला एवं मनिहारी प्रखण्ड के बाघमारा गाँव का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कटिहार जिला अन्तर्गत अमदाबाद से कुर्सेला तक हो रहे कटाव की विस्तृत जानकारी ली ।

मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान कटिहार जिले के मनिहारी प्रखण्ड के बाघमारा में हेलीपैड पर उतरे। उसके पश्चात् बाघमारा ग्राम में गंगा नदी से हो रहे कटाव का स्थल निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने ड्रोन के माध्यम से लिये गये तस्वीर के आधार पर कटाव की वास्तविक स्थिति की जानकारी दी। स्थल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने वहाँ के स्थानीय लोगों और अधिकारियों से कटाव के कारणों और क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने बाघमारा में स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाघमारा में गंगा नदी के कटाव को रोकने के लिये सभी आवश्यक कार्रवाई करें। जल संसाधन विभाग बाघमारा, मनिहारी में गंगा नदी के कटाव का डिटेल सर्वे कराये। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग की एक्सपर्ट टीम तीन दिनों के अंदर कटावग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति की जाँच करे तथा बचाव हेतु कार्य करे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जल संसाधन विभाग के सचिव कल उच्चस्तरीय तकनीकी टीम साथ कटिहार का दौरा कर कटाव को रोकने के लिये रोडमैप तैयार करायें। मुख्यमंत्री ने कटावग्रस्त क्षेत्र में सोल कटिंग कराने के साथ-साथ पुरानी धार की सफाई कराने का भी निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने महानंदा नदी के बांध के लिये तेजी से कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रमण्डलीय आयुक्त, पूर्णिया को भू-अर्जन कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। हवाई सर्वेक्षण एवं स्थल निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार एवं जल संसाधन विभाग के सचिव श्री कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य की प्रगति सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - अप्रैल 1, 2022 0
:कार्य योजना के अनुरूप पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका…

मुख्यमंत्री नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक (विद्युत अभियंत्रण), व्याख्याता (असैनिक अभियंत्रण) एवं व्याख्याता (अर्थशास्त्र) के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में हुये शामिल

Posted by - जून 12, 2023 0
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का नाम बदलकर विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग होगा- मुख्यमंत्री पटना, 12 जून 2023 :-…

राहुल गांधी ने लालू को मुखिया बनने लायक भी नहीं छोड़ा, अध्यादेश की कॉपी फाड़ी और माफी भी नहीं मांगी : सम्राट चौधरी

Posted by - अप्रैल 20, 2024 0
खगड़िया की जनता बोली, मोदी जी हैं सबसे बढ़िया : सम्राट चौधरी भ्रष्टाचारी लालू और उनके परिवारवादी कुनबे को पहले…

बिहार में भारत बंद का मिला-जुला असर; टायर जलाकर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता.

Posted by - सितम्बर 27, 2021 0
किसान मोर्चा के भारत बंद का इस बार बिहार में मिला-जुला असर दिखा। राजद कांग्रेस जाप और भाकपा माले जैसी…

भूमाफिया, शराब माफिया औऱ बालू माफिया ही बिहार में बढ़ते अपराध के जनक—-विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - जुलाई 23, 2023 0
सत्ता संरक्षण के कारण राज्य में माफियाओं की बहार, पुलिस-माफिया गठजोड़ कर रहा है जनता को त्रस्त, मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp