पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कृष्ण बल्लभ सहाय जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया

88 0

पटना, 31 दिसम्बर 2022 :- पूर्व मुख्यमंत्री स्व० कृष्ण बल्लभ सहाय जी की जयंती आज पूरे राज्य में मनायी गयी। स्व० कृष्ण बल्लभ सहाय जी के जन्मदिवस पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन नया सचिवालय, पटना के दक्षिण पेसु के कोने (तीन मुहानी) पर स्थित प्रतिमा स्थल पर किया गया। राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने स्व० कृष्ण बल्लभ सहाय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, स्व० कृष्ण बल्लभ सहाय के परिजन डॉ० हेमंत सहाय एवं श्रीमती रश्मि सहाय, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० कृष्ण बल्लभ सहाय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती – पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की। जहरीली शराबकांड के अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसके लेकर सरकार गंभीर है। दोनों विभाग के अधिकारी इसको देख रहे हैं। एक-एक चीज की जांच हो रही है कि यह कैसे हुआ? यह बात जैसे ही हमारे सामने आयी हमने अधिकारियों से कहा कि यह क्या हुआ है, कैसे हुआ है इसकी जांच करें। हमने अधिकारियों से इसे तत्काल देखने का निर्देश दिया। हमने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादातर लोग शराबबंदी के पक्ष में है। कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते हैं। उन पर कार्रवाई की जाती है। कई बार जिनको इसको रोकने की जिम्मेवारी होती है वो भी ठीक ढंग से काम नहीं करते तो उन पर भी कार्रवाई होती है।

आजकल शराब की सप्लाई करने वाले बाहरी एवं यहां के लोग रोज पकड़ा रहे हैं। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शराब के असली धंधेबाजों को खोजकर पकड़िये जिलों की यात्रा पर जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हमेशा यात्रा पर जाते रहे हैं। पहले से चल रहे कार्यों को देखेंगे और कहां क्या कमी है, उसे जानेंगे। हम एक-एक चीज को देखने और समझने के लिए यात्रा पर जाते हैं। इलाके में विकास का काम कितना हुआ और कहां पर क्या कमी है, उसे हम स्पॉट पर जाकर देखने जाते हैं। यात्रा के दौरान हम लोगों से मिलकर उनकी बातों को भी सुनेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी के द्वारा बिहार में शराबबंदी को लेकर गुजरात मॉडल लागू करने की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमे पता नहीं है, जब वे हमसे मिलने आयेंगे तो हम उन्हें सारी बात बता देंगे। बिहार में शराबबंदी सर्वसम्मति से लागू हुआ था। शराब की लत को छोड़ने को लेकर हमने लोगों की ट्रेनिंग भी करवायी थी। शराब पीने से लोगों को नुकसान होता है। इन सब चीजों की उनको जानकारी नहीं होगी। हम उनसे पूछ लेंगे।

Related Post

मुखिया प्रत्याशी सुनीता कुमारी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की

Posted by - नवम्बर 18, 2021 0
(सिद्धार्थ मिश्रा) पटना : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दानापुर प्रखंड अंतर्गत पतलापुर पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी सुनीता…

बाबा विश्वनाथ की कृपा से मोदी जी की झोली में 350 सीटें आ रही हैं – अश्विनी चौबे

Posted by - मार्च 1, 2022 0
बाबा काशी विश्वनाथ तथा बाबा काल भैरव का किया दर्शन वाराणसी। भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं…

मुख्यमंत्री सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के बिहार डायरी एवं कैलेण्डर 2023 का किया लोकार्पण

Posted by - जनवरी 3, 2023 0
पटना, 03 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्षा में बिहार सरकार के…

मुख्यमंत्री से 2022 बैच के भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की

Posted by - मार्च 28, 2023 0
भारतीय विदेश सेवा के 6 प्रशिक्षु अधिकारी, बिहार के औरंगाबाद जिले की रहनेवाली सुश्री शुभ्रा कुमारी, कटिहार जिले के श्री…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp