मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण जिले में चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की

50 0

पटना, 05 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव एवं पश्चिम चंपारण जिले के सांसद / विधायक / विधान पार्षद शामिल हुए।

पश्चिम चंपारण जिले के प्रभारी जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा पश्चिम चंपारण जिले में चल रही विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय – 1 के तहत जिले में निर्माण किए जानेवाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा मत्स्य संसाधन का विकास, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना, थरूहट क्षेत्र विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं जिसके समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2009 में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए सबसे पहले यहीं से आवासीय विद्यालय का काम करवाया गया था। यदि वहां किसी तरह की समस्या है तो उसका त्वरित समाधान कराएं। अधिकारी खुद जाकर स्थिति का जायजा लें ताकि समय पर छात्रों को भोजन आदि उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को सरकार द्वारा दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि समय पर मुहैया कराएं। परीक्षा परिणाम आते ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान छात्रों के खाते में सुनिश्चित कराएं। जो काम पहले से निर्धारित हैं उसे समय पर पूर्ण कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम चंपारण में विकास के जो काम तय किए गए हैं और चल रहे हैं उसकी अद्यतन स्थिति क्या है, यह जानने और देखने के लिए हम यहां आए हैं। आप सब जनप्रतिनिधि ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं इस बैठक में रखी हैं उसका यथाशीघ्र समाधान होगा और उसके संबंध में विभागीय अधिकारी भी अपने स्तर से आपको सूचित करेंगे।

मुख्यमंत्री को प्रभारी जिलाधिकारी, पश्चिम चंपारण ने स्मृति चिह्न भेंट किया । बैठक में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सह पश्चिम चंपारण जिले के प्रभारी मंत्री श्री ललित कुमार यादव, विधि मंत्री श्री शमीम अहमद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री आर० एस० भट्टी, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पश्चिम चंपारण जिला के जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल श्री गोपाल मीणा, ए0डी०जी० सुरक्षा श्री बच्चू सिंह मीणा, डी०आई०जी० चंपारण रेंज श्री प्रणव कुमार प्रवीण, पश्चिम चंपारण के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक बेतिया श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक बगहा श्री किरन कुमार गोरख जाघव सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत हुई है। विधायकों और विधान पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया था, जो उपस्थित थे उनके साथ भी बातचीत हुई है। सभी लोगों ने अपनी बातें कही हैं। जिले में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है। विकास कार्यों को लेकर पूरा डिस्कशन हुआ है। कुछ जगहों पर मैंने आज खुद जाकर देखा है और जो कुछ भी कमियां और शिकायतें आयी हैं, इसको लेकर हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है। कि सब कुछ देखने के बाद इसकी रिपोर्ट एक महीने के अंदर हमें और शिकायत करने वालों को भेज दीजिए ताकि एक – एक चीजों को देखा जा सके। हमने अधिकारियों को एक-एक चीज को देखने के लिए निर्देश दे दिया है। हमलोग लोगों की सेवा कर रहे हैं। इसी को लेकर हमलोग घूम रहे हैं। हमने अपनी सभी यात्राओं की शुरुआत यहीं से की है। हम इसी जिले से कोई काम शुरू करते हैं।

Related Post

राहुल गांधी 20 साल से हो रहे लॉन्च, लेकिन…’, अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज

Posted by - जून 29, 2023 0
केंद्रीय अमित शाह ने गुरूवार को बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर निशाना…

नीतीश बाबू बदलेंगे बिहार के गरीब परिवारों की किस्मत, काम-धंधा चालू करने के लिए सरकार देगी 2 लाख की मदद

Posted by - फ़रवरी 16, 2024 0
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर…

भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व0 मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी

Posted by - नवम्बर 11, 2022 0
पटना, 11 नवम्बर 2022 भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व० मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती के अवसर पर…

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से पूर्व उपसभापति बिहार विधान परिषद श्री सलीम परवेज जदयू में शामिल होने के पश्चात शिष्टाचार मुलाकात करते हुए,

Posted by - अक्टूबर 17, 2021 0
साथ में जदयू के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि  रहे मौजूद।

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग पंचायती राज विभाग के प्रखंड के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - नवम्बर 9, 2022 0
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के नवचयनित सहायक प्राध्यापक (असैनिक) एवं पंचायती राज विभाग के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के नियुक्ति…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp