नरेंद्र मोदी के सपनों से खेल रहे पारस- श्रवण अग्रवाल

63 0

नरेंद्र मोदी से सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहे पशुपति पारस- श्रवण अग्रवाल

5 जनवरी 2023

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आज कहा कि बिहार में अपना वजूद खो चुकी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में खरमास (मकर संक्रांति) के बाद बड़ी टूट होगी । पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस से पार्टी के अधिकांश नेता एवं कार्यकर्ता नाराज हैं , यहां तक की पार्टी के कई सांसद पारस के कार्यशैली से नाखुश हैं। अग्रवाल ने कहा कि 2021 जून महीने में लोक जनशक्ति पार्टी को तोड़कर राष्ट्रीय लोजपा के स्थापना करने के बाद आज तक पारस राज्य के किसी भी जिले में कार्यकर्ताओं के बीच नहीं गए हैं वे ज्यादातर समय दिल्ली में ही बिताते हैं और दिल्ली में ही बैठकर राज्य में एनडीए को मजबूत करने की बयान देते रहते हैं उनका एनडीए को मजबूत करने की बात करना एकदम से हास्यास्पद है । 

जो व्यक्ति अपने कार्यकर्ताओं और नेताओ को साथ लेकर नहीं चल सका तथा अपनी पार्टी को मज़बूती प्रदान नहीं कर सका ऐसे लोग ऐनडीए को बिहार में क्या मज़बूत कर पायेंगे । पार्टी के विभाजन के बाद राज्य में उन्होंने अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत करने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं किया ना ही कोई दिलचस्पी पार्टी को मजबूत करने में उनके द्वारा दिखाई गई ।पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग की अहम जिम्मेदारी सौंपी , बिहार में कई जिलों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की अपार संभावनाएं हैं लेकिन विभागीय मंत्री के रूप में भी उनका कोई महत्वपूर्ण योगदान राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना को लेकर नहीं रहा ।

पशुपति पारस के गृह जिला खगड़िया में उनके मंत्री बनने के पहले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र की एनडीए सरकार के द्वारा एक बड़ा मेगा फूड पार्क की स्थापना कराई गई थी लेकिन उस मेगा फूड पार्क की जमीन का आवंटन बिहार बियार्डा ने रद्द कर दिया और जमीन आवंटन रद्द होने के बाद पशुपति पारस ने आज तक बिहार सरकार से कोई वार्ता नहीं किया ना ही कोई समीक्षा किया ना ही वह अपने गरीब जिला खगरिया जाकर मेगा फूड पार्क का निरीक्षण कर सके । वैशाली लोक सभा जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के पाँच विधानसभा आते हैं और वहां भी खाद्य प्रसंस्करण की अपार संभावनाएं हैं लेकिन आज तक एक भी फूड पार्क वैशाली , मुजफ्फरपुर एवं राज्य के किसी भी जिले में नहीं खुल पाया ।

एक मेगा फ़ूड पार्क जो खगड़िया के मानसी में खुला था जिस से वहाँ के स्थानीय ढाई सो से ज़्यादे लोगो को रोज़गार मिला था और उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था राज्य सरकार और केंद्रीय खाध प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री के उदाशीनता के करण बियार्डा ने आवंटित भूमि को ग़लत करणों के वजह से रद्द कर दिया । पशुपति पारस का केंद्रीय खाध प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के रूप में उनका कार्य पूरी तरह से निराश जनक रहा  है । श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पशुपति कुमार पारस नरेंद्र मोदी जी के सपनों से पूरी तरह से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Related Post

पंजाब में पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खुशी में आप कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर निकाला विजयी जुलूस!

Posted by - मार्च 10, 2022 0
पटना/10.03.2022:आम आदमी पार्टी (आप), बिहार की प्रदेश ईकाई ने पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत हासिल करने की…

आगामी सत्र में एक बार फिर मुख्यमंत्री के जिम्मे विभागों से नहीं पूछा जायगा प्रश्न-विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - अक्टूबर 19, 2023 0
शिक्षा,उत्पाद, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, भवन निर्माण, पथ निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विभागों से प्रश्न पूछने की आखिरी तारीख़ 25 अक्टूबर…

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी समाज को अंधविश्वाश ,छुआ छूत एव अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखना चाहते थे-नेता प्रतिपक्ष

Posted by - मार्च 6, 2022 0
पटना 06 मार्च, 2022.   आज रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के 645वां राज्यस्तरीय…

सदन में उद्योग मंत्री ने माना – बिहार से निवेशकों का हो रहा पलायन, विजय सिन्हा बोले – राज्य में बढ़ते अपराध ने निवेशकों का भरोसा तोड़ा, ये दुर्भाग्यपूर्ण।

Posted by - मार्च 15, 2023 0
निवेशकों को सरकार सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करे – विजय सिन्हा। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp