ज़िंदगी की उड़ान.

79 0

ज़िंदगी की उड़ान में बहुत सी अड़चनें आएँगी

पर तू ना घबराना नहीं नारी है

तू अपनी क़ीमत पहचान

अस्तित्व को अपनी कभी खोना नही

हसरतें होंगी तेरी बहुत कुछ पाने की

पर वजूद को अपने दाँव पर लगाना नही

मिटा कर अपने आत्मसम्मान को

कभी कुछ पाने की लालसा रखना नही

पहचान ज़रूरी है तेरी मानते है हम पर नाज़ है

तू उस कोख की भी जिस कोख से जन्मी है

तू आसान नही है स्त्री का जीवन जानती है

दुनिया पर मानेगी नही

बोझ परिवार और इज़्ज़त का तुझपे ही निशाना साधेगी

हक़ तेरा मालिकाना होगा पर

खुद की भी फ़ैसले ना लेती होगी

कभी तो बस कर लो खुद का सम्मान बना लो

खुद की भी पहचान खुद में खुद को ढूँढना सिख लो

हर परिस्थिति में बस मुस्कुराना सिख लो

क्यूँकि तू ना है अबला नारी ना है

किसी के सर का बोझ बस गुरूर रख

इस बात का खुद पर तुझमें है

ताक़त और सहने की क्षमता बात है

बस लाज मान और मर्यादा की !

(लेखिका )

निशा मनीष थापा

Related Post

डुमरांव में बिस्मिल्लाह खां विश्वविद्यालय खोलने के लिए 2013 से संघर्ष कर रहे हैं,मुरली मनोहर श्रीवास्तव

Posted by - जनवरी 30, 2022 0
मॉनसून सत्र में बिस्मिल्लाह खां विवि बनाने की मांग का जवाब देते हुए कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने स्पष्ट…

क्या “बेटी दिवस” मनाने मात्र से ही होंगी सुरक्षित बेटियां?

Posted by - सितम्बर 26, 2021 0
आज “अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस” है। पूरी दुनिया के साथ हिंदुस्तान भी “बेटी दिवस” मनाता है, लेकिन बेटियों को पूर्ण सुरक्षा…

महिलाओं के उत्थान में नीतीश सरकार ने निभायी अग्रणी भूमिका

Posted by - मार्च 7, 2022 0
–       मुरली मनोहर श्रीवास्तव महिला सशक्तिकरण, देश, समाज और परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। नीतीश कुमार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp