सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी बजट से अमृतकाल में सशक्त भारत का होगा निर्माण- विजय सिन्हा

52 0

* गांव, गरीब, किसान, महिला, बुजुर्ग को समर्पित बजट से भारत का चतुर्दिक होगा विकास

* राज्य सरकार अनेक केंद्रीय परियोजनाओं को लटकती नहीं तो बिहार को मिलता कई सौ करोड़ का अतिरिक्त लाभ

* सात लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं से मध्यवर्ग व वेतनभोगी तबके को लाभ

पटना, 01.02.2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आम बजट-2023-24 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अमृतकाल में सशक्त भारत के नवनिर्माण को गति देने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। सशक्त भारत बनाने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि बजट से बिहार के विकास को भी गति मिलेगी। केंद्रीय परियोजनाओं को लेकर राज्य सरकार की उपेक्षा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि अनेक केंद्रीय परियोजनाओं को जानबूझ कर लटका कर रखा गया है, जमीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिसके कारण बिहार को केंद्र से मिलने वाली कई सौ करोड़ की राशि से वंचित होना पड़ता है।

श्री सिन्हा ने ने कहा कि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने से बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य तेजी से आगे बढ़ेंगे। कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता मिलेगी, इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ‘पीएम प्रणाम योजना’ की शुरूआत से वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी। 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे। इन सारी पहलों से पीएम नरेंद्र मोदी अपने संकल्पों को साकार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान नरेंद्र मोदी सरकार की एक बड़ी पहल है जिसका सर्वाधिक लाभ मध्यम वर्ग और वेतनभोगियों को मिलेगा। अब सात लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। अभी यह सीमा पांच लाख रुपये थी. व्यक्तिगत इनकम टैक्स की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रखना एक साहसिक कदम है।

उन्होंने कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव भी स्वागतयोग्य है। लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है, इससे बैटरी चालित वाहन सस्ते होंगे। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ते होने से भारत में न केवल रोजगार बढ़ेगा, बल्कि इस पहल से आत्मनिर्भरता की ओर भी भारत तेजी से आगे बढ़ेगा।

वित्त मंत्री ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। एक तरह से यह बजट बुजुर्गों व महिलाओं को समर्पित है।

उन्होंने कहा कि समावेशी विकास,वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश

क्षमता का विस्तार,हरित विकास

युवा शक्ति,वित्तीय क्षेत्र ,पीएम आवास योजना का बजट आदि बढ़ाने का प्रत्यक्ष लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलेगा।

पीएम आवास योजना का बजट आवंटन पहले की तुलना में 66 फीसदी बढ़ा दिया गया है। इसके बाद अब ये बजट बढ़कर 79,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कर दिया कया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। यह एक ऐसी पहल है, जिससे समृद्ध भारत की तस्वीर और चमकदार तथा बुलन्द होगी।

उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त की जाएगी। इन सारी पहलों से सशक्त भारत की नींव और बुलन्द होगी।

उन्होंने कहा कि बजट भाषण में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन…

Related Post

आई एन डी आई ए के नेताओं का मुंबई में जमाबड़ा निजी हित साधने की कवायद-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 29, 2023 0
सिद्धान्तविहीन औऱ अवसरवादी विपक्षी गठबंधन घमंडी, वंशवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं का समूह, राजनीतिक अभिनय से देश को गुमराह करने में…

पीएम मोदी जी को जीत का आशीर्वाद देने के लिए भागलपुर की जनता एकजुट : सम्राट चौधरी

Posted by - अप्रैल 21, 2024 0
तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को बिहार की जनता अब नहीं छोड़ेगी : सम्राट चौधरी पटना, 21 अप्रैल। भाजपा के…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर में आयोजित होने वाले सनातन संस्कृति समागम के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को दिया आमंत्रण

Posted by - अक्टूबर 17, 2022 0
– 7 नवम्बर से 15 नवम्बर-2022 को अहिरौली बक्सर में  प्रस्तावित है सनातन-संस्कृति समागम पटना/बक्सर 17 अक्टूबर 2022 केंद्रीय पर्यावरण,…

अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर “तुलसी हो हर आंगन में” कार्यक्रम की हुई शुरुआत!

Posted by - अगस्त 16, 2022 0
पटना/16 अगस्त 2022 आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन के अवसर आप बिहार की ओर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp