जाति का जहर फैलाना बंद करें सरकार – विजय सिन्हा

49 0

* राजद की जातीय जहर की लहर के कहर वाले मंसूबा को भाजपा कभी पूरा नहीं होने देगी

* शासक वर्ग के 10 प्रतिशत के कारण ही 90 प्रतिशत अभी भी शोषित

पटना, 03-02-2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राजद के मंत्री का 10 प्रतिशत वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि राजद के लोगों ने सरकार में आते ही जातिवाद का जहर फैलाने का काम शुरू कर दिया हैं। राजद समाज में जातीय उन्माद पैदा कर वोट की फसल काटने की मंसूबा से जातीय जहर की खेती करने की कुत्सित चाल में लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि राजद की कोशिश बिहार को फिर से 90 के दशक में वापस ले जाकर जातीय उन्माद पैदा कर जातीय नरसंहार की झड़ी लगा कर समाज को भयभीत करना है। मगर राजद की जातीय जहर की लहर के कहर वाले मंसूबा को भाजपा कभी पूरा नहीं होने देगी। राजद की कुत्सित कारगुजारी उजागर हो चुकी है। बिहार को अब नब्बे के दशक में लौटना कतई संभव नहीं है।

श्री सिन्हा ने कहा कि राजद के लोगों को आज भी सच्चाई स्वीकारने में दिक्कत हो रही है। सत्ता में रहकर इनका चरित्र शोषक का हो गया है। सत्ता को परिवार में सिमटा कर यह अब शोषक वर्ग की श्रेणी में आ गए हैं। वास्तविकता यही है कि परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के जरिए सरकार चलाने वाले लोगों ने समाज के पिछड़े, अतिपिछड़े, वंचित, सवर्ण एवं अल्पसंख्यकों का अब तक शोषण ही किया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद के लोगों को समाज के पीड़ित वर्गों से कोई मोह नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें मोह होता तो तेजस्वी यादव जी के जगह अति पिछड़ा, दलित अथवा अल्पसंख्यक का कोई व्यक्ति उपमुख्यमंत्री होता। लालू परिवार परिवारवादी राजनीति का सबसे निष्कृष्ट नमूना है।

श्री सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने भी शासन के शीर्ष पर इन वर्गों से किसी व्यक्ति को बैठने नहीं दिया। परिस्थितिवश श्री जीतन राम मांझी को उन्होंने मात्र 9 महीने के लिए मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन फिर गद्दी से उन्हें जिस तरह बेआबरू कर बेदखल किया ऐसा उदाहरण भी विरले देखने को मिलता है।

श्री सिन्हा ने कहा कि अहंकार, तानाशाही प्रवृति और जिद की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी किसी सामंती शोषक से कम नही है। अब इस सच्चाई को उन्हें स्वीकार करना चाहिए।

Related Post

एन0डी0ए0 प्रत्याशी श्रीमती रोजिना नाजिश के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री ।

Posted by - सितम्बर 22, 2021 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए एन0डी0ए0 प्रत्याशी श्रीमती रोजिना नाजिश के नामांकन में शामिल हुए।…

हाजीपुर में आयोजित बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा में उमड़ा जनसैलाब।

Posted by - जनवरी 16, 2024 0
पद्म भूषण रामविलास पासवान के तैल्यचित्र पर चिराग और रीना पासवान ने किया पुष्पांजलि अर्पित। 3 कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन…

ये मेरी जीत नहीं है ये मेरे पंचायत की जनता की जीत है:मुकेश कुमार

Posted by - नवम्बर 17, 2021 0
आज सातवे चरण के चुनाव का परिणाम आया जिसमे पटना के फुलवारी प्रखंड के मैनपुर अंडा से मुकेश कुमार पंचायत समिति…

सिमरिया धाम के विकास की जल संसाधन विभाग की योजना का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे शिलान्यास

Posted by - मई 29, 2023 0
मंत्री संजय कुमार झा ने कहा, जल संसाधन विभाग की 114.97 करोड़ रुपये की योजना के अंतर्गत कराया जाएगा सीढ़ी…

मुख्यमंत्री ने दरभंगा में प्रस्तावित एम्स एवं डी०एम०सी०एच० के पुनर्गठन को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - दिसम्बर 16, 2021 0
दरभंगा में एम्स का निर्माण मेरी ही पहल पर : मुख्यमंत्री पटना, 16 दिसम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp