पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार, पटना उच्च न्यायालय के पत्र के आलोक में अब पटना न्याय मंडल की सभी निचली अदालतों में प्रत्येक कार्य दिवस पर फिजिकल सुनवाई की जाएगी। उपरोक्त आदेश 06 फरवरी 2023 को तत्काल…
पटना: बिहार में पटना न्याय मंडल की सभी निचली अदालतों में अब शनिवार समेत सभी कार्य दिवस पर फिजिकल सुनवाई होगी। वहीं पटना व्यवहार न्यायालय के वकीलों ने उपरोक्त आदेश पर प्रसन्नता जाहिर की।
6 फरवरी से आदेश किए गए लागू
पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव रंजन के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार, पटना उच्च न्यायालय के पत्र के आलोक में अब पटना न्याय मंडल की सभी निचली अदालतों में प्रत्येक कार्य दिवस पर फिजिकल सुनवाई की जाएगी। उपरोक्त आदेश 06 फरवरी 2023 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
एक से होती थी वर्चुअल सुनवाई
गौरतलब है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सभी अदालते वर्चुअल मोड में मुकदमों की सुनवाई कर रही थी। जैसे-जैसे लॉकडाउन में छूट मिलती गई वैसे-वैसे अदालतों में फिजिकल सुनवाई के दिन बढ़ाए जाने लगे। पिछले लगभग एक वर्ष से केवल शनिवार के दिन वर्चुअल सुनवाई की जा रही थी। पटना व्यवहार न्यायालय के वकीलों ने उपरोक्त आदेश पर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही अदालतों में लगाए गए पारदर्शी पर्दा को भी हटाए जाने की मांग की है।
हाल ही की टिप्पणियाँ