मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा के क्रम में मधेपुरा जिले की समीक्षात्मक बैठक की

42 0

पटना, 10 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में मधेपुरा जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में बी० पी० मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में सांसद, विधान पार्षद एवं विधायकगण तथा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव शामिल हुए।

मधेपुरा के जिलाधिकारी श्री श्याम बिहारी मीणा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय -1 के तहत जिले में निर्माण किए जाने वाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की स्थापना, मत्स्य संसाधन का विकास एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के संबंध में जानकारी दी । साथ ही अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओ को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना (अति पिछड़ा वर्ग हेतु), हर खेत तक सिंचाई का पानी एवं बाल हृदय योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गयी

बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सभी को मिले। उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि कार्य हेतु जो भी इच्छुक किसान विद्युत संपकर्ता के लिए आवेदन देते हैं उन्हें कनेक्शन उपलब्ध कराएं। किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अन्य जो भी माध्यम हैं उस पर तेजी से काम करें।

समीक्षा बैठक में जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, शिक्षा मंत्री श्री चन्द्रशेखर, अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन समेत विधान पार्षदगण, विधायकगण, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिदार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, सबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, आयुक्त, कोशी प्रमंडल, सहरसा, पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी रेंज, सहरसा, मधेपुरा के जिलाधिकारी श्री

श्याम बिहारी मीणा, मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

INDIA से घबरा गया NDA”…ललन सिंह बोले- ‘हताशा’ के कारण केंद्र ने गैस सिलेंडर की कीमत में की कटौती

Posted by - अगस्त 31, 2023 0
ललन सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (केंद्र ने) कटौती की घोषणा पहले क्यों नहीं की? चुनाव के दौरान वादे करना और…

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - दिसम्बर 24, 2022 0
पटना 24 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने क्रिसमस के अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें…

मुख्यमंत्री ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को किया अर्ध्य अर्पित, पटना के विभिन्न छठ घाटों का भी भ्रमण किया

Posted by - नवम्बर 10, 2021 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित आवास में अपने परिवार के निकट सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी…

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुंगेर पहुंचे, कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन

Posted by - जनवरी 31, 2024 0
लालू जी की आज के हालत के लिए राहुल जिम्मेदार : सम्राट चौधरी पटना, 31 जनवरी । भाजपा के प्रदेश…

कार्डियोलॉजीकल सोसायटी ऑफ इंडिया के बिहार इकाई के दो दिवसीय 29वें वार्षिक सम्मेलन का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

Posted by - अक्टूबर 28, 2023 0
पटना, 28 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने होटल मौर्या में कार्डियोलॉजीकल सोसायटी ऑफ इंडिया के बिहार इकाई…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp