पहले विधायिका का मानमर्दन, अब अधिकारी दे रहें बिहारी अस्मिता को चुनौती-विजय सिन्हा

48 0

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में गाली-गलौच से बिहार में प्रशासनिक अराजकता, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री करें कार्रवाई

* अपनी करतूतों को छुपाने के लिए ही सरकार रिटायर्ड अधिकारियों को प्रोमोशन दे कर पुरस्कृत कर रही है

*डीजी पर आईजी रैंक के अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप के बावजूद सीएम , डिप्टी सीएम मौन क्यों?

* गालीबाज आईएएस अधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

पटना, 10.02.2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि महागठबन्धन सरकार के अधिकारियों ने पहले विधायिका का मानमर्दन किया, अब गाली-गलौच कर बिहारी अस्मिता को चुनौती देकर बिहारियों का अपमान कर रहे हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के बीच गाली-गलौच व दुर्व्यवहार के आरोपों से यह साफ है कि बिहार पूरी तरह से प्रशासनिक अराजकता के दौर में है। बिहारियों को खुलेआम भद्दी गालियां देने वाले आईएएस अधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिहारी अस्मिता पर तूफान खड़ा करने वाली पार्टियां जदयू व राजद इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है। हर छोटी-बड़ी घटना पर रिएक्ट करने वाले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौन है। अमूमन जांच हो रही है, कार्रवाई होगी, जैसे जुमले भी अभी तक मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री की ओर से नहीं उछाला गया है। गालीबाज अफसरों के खिलाफ सरकार अविलम्ब सख्त कार्रवाई करें।

श्री सिन्हा ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार के डीजी रैंक के अधिकारी के उपर उसके ही मातहत सीनियर आईपीएस व आईजी रैंक के अधिकारी ने बंद कमरे में माँ-बहन को लेकर गाली-गलौच व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए छुट्टी का आवेदन दिया है। आईजी का आरोप है कि विगत कई महीने से डीजी मैडम उनके साथ गाली-गलौच कर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रही हैं,जिसे झेलना अब संभव नहीं है। इस पूरे मामले पर अब तक सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आना और भी दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि अभी थोड़े दिन पहले ही अपर मुख्य सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों व बिहारवासियों की दी गई गाली-गलौच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने जांच व कार्रवाई का भरोसा दिया था। मगर आज तक उस दिशा में क्या कार्रवाई हुई, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि अपनी करतूतों को छुपाने के लिए ही सरकार रिटायर्ड अधिकारियों को प्रोमोशन दे कर पुरस्कृत कर रही है। क्या मुख्यमंत्री जी आप अपने इन्हीं कृपापात्र गुलाम अधिकारियों के जरिए बिहार में सुशासन व कानून के राज की बात करते हैं?

उन्होंने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री की कुर्सी की लिप्सा व महत्वाकांक्षा में बिहार में न केवल राजनीतिक बल्कि प्रशासनिक अराजकता की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। प्रशासनिक तंत्र की निष्ठा पहले से ही दो राजनीतिक आकाओं के बीच बंटी हुई हैं। प्रशासनिक अराजकता और अनुशासनहीनता किसी भी दृष्टि से शुभ संकेत नहीं है। मुख्यमंत्री बिहार को गर्त में धकेलने का पाप कर रहे हैं, जिसके लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

May be an image of 1 person

Related Post

जीतन राम मांझी के विवादित बयान पर आक्रोश में ब्राह्मण समाज, पूर्व सीएम को सद्बुद्धि देने के लिए ब्राह्मण समाज ने किया हवन यज्ञ

Posted by - दिसम्बर 20, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का एक वीडियो रविवार दिनांक 19.12.21…

दिल्ली से पटना आते ही सरकार पर बरसे तेजस्वील यादव, बोले- मुख्यमंत्री का बयान हास्याीस्पीद

Posted by - दिसम्बर 30, 2021 0
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव अपनी पत्‍नी राजश्री यादव (रेचल) के साथ क्रिसमस मनाकर गुरुवार को दिल्‍ली से…

साधु यादव की चेतावनी, लालू-राबड़ी अपने ‘बच्चों को संभालो नहीं तो परिणाम बुरा होगा,

Posted by - दिसम्बर 12, 2021 0
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और तेज के मामा साधु यादव इन दिनों काफी चर्चा में हैं.…

एन0एच0-58 पर मधेपुरा के निकट सड़क दुर्घटना में हुयी मौत से मुख्यमंत्री मर्माहत, मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - मार्च 13, 2023 0
पटना, 13 मार्च 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नेएन0एच0- 58 पर मधेपुरा के निकट हाईवा और ऑटो के बीच…

PM मोदी का 21 अप्रैल को लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन, टूटेंगी कई परंपरा

Posted by - अप्रैल 20, 2022 0
प्रधानमंत्री मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने एक साल में दूसरी बार लाल किले से संबोधन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp