मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में पटना जिले की समीक्षात्मक बैठक की

91 0

पटना, 16 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के क्रम में सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में पटना जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सांसदगण, विधायकगण एवं विधान पार्षदगण तथा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव शामिल हुए।

बैठक में पटना जिले के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रहीं विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/ कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय -1 के तहत जिले में निर्माण किए जानेवाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, मत्स्य संसाधन का विकास, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना (पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना (अति पिछड़ा वर्ग हेतु), हर खेत तक सिंचाई का पानी एवं बाल हृदय योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया ।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ तेजी से दिलाएं, कोई भी छूटे नहीं । उन्होंने कहा कि बाढ़ में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आधार पंजीकरण तथा जन्म के दो वर्ष पूरा होने पर संपूर्ण टीकाकरण का काम तेजी से कराएं, कोई भी छूटे नहीं। इस पर विशेष निगरानी रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना जिले में स्वयं सहायता समूह का गठन और कराएं तथा अधिक से अधिक जीविका दीदियों को इससे जोड़ें। मसौढ़ी रेलवे गुमटी पर आर०ओ०बी० के निर्माण के साथ एप्रोच पथ की समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि पथों के निर्माण के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई कार्य किए जा रहे हैं।

पटना एम्स को 25 एकड़ अतिरिक्त जमीन राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है। साथ ही मरीजों के परिजनों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है जिसमें करीब 500 लोग रह सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में जो सुझाव दिए हैं, उस पर गौर करें। प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार रवि ने हरित पौधा तथा जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह ने प्रतीक चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समीक्षा बैठक के पूर्व ज्ञान भवन में निचले तल्ले पर जल-जीवन-हरियाली अभियान,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, महादलित विकास कार्यक्रम, जैविक खेती के उत्पाद, जीविका दीदियों के उत्पाद सहित अन्य कार्यक्रमों पर आधारित लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सह पटना जिले के प्रभारी मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद श्री रामकृपाल यादव, विधायकगण एवं विधान पार्षदगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज श्री राकेश राठी, पटना जिले के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाधान यात्रा काफी अच्छी रही। हमलोग बिहार के सभी जिलों में घूमे हैं। सभी जगहों पर जाकर हमने देखा है और लोगों की बातों को सुनी है। समाधान यात्रा के दौरान हमने पटना जिले में भी कई जगहों पर जाकर विकास कार्यों का जायजा लिया था। आज हमने पटना जिले की समीक्षा बैठक की है। समाधान यात्रा का उद्देश्य था कि जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसकी प्रगति कैसी है, उसे देखना और इसके अलावा क्या किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सुविधा मिले। इसी उद्देश्य को लेकर हमलोगों ने सभी जगहों की यात्रा की है। सभी जगहों पर लोगों ने अपनी राय भी दी है। यात्रा के दौरान कई लोगों ने अपनी खुशी भी प्रकट की है और कई लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताई है। सभी जिलों में हुयी समीक्षा बैठक में सांसद, विधायक और विधान पार्षदों ने अपनी बातें कहीं हैं। समीक्षा बैठक में एक-एक चीजों पर पूरी चर्चा हुई है। हमने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि सभी चीजों को देखते हुए कार्रवाई करें। यात्रा के दौरान दिये गये निर्देशों पर आज के बाद यहां से जानकारी ली जायेगी। इन सब चीजों को देखने के बाद अगर नये ढंग से भी कुछ करने की जरुरत होगी तो इस पर हमलोग निर्णय लेंगे।

समाधान यात्रा पर भाजपा द्वारा सवाल उठाये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उससे हमको कोई मतलब नहीं है। यह समाधान यात्रा ही थी। वे लोग जब हमारे साथ थे तब ही हम यात्रा करते रहे हैं। यात्रा का नाम सब दिन हमने ही तय किया है। किसी दूसरे ने यात्रा का नामकरण नहीं किया है। यात्रा के दौरान कई जगहों पर उनकी पार्टी के लोगों ने भी आकर अपनी बातें रखीं हैं। इन सब चीजों को जवाब मुझे नहीं देना है। यह यात्रा इसलिए की गई क्योंकि अगर कहीं कोई कमी है तो उसका समाधान किया जाये। यही इस यात्रा का मकसद था। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर अभी काम चल रहा है। अगर कुछ नया करने की जरुरत होगी तो हमलोग उसको भी करेंगे। चौथे कृषि रोडमैप को लेकर भी हमलोग किसानों और सभी लोगों के साथ बैठक करेंगे। समाधान यात्रा के दौरान सभी जगहों पर कृषि को लेकर भी जानकारी मिली है। यात्रा के दौरान हमें फीडबैक मिला है।

लोगों की सेवा और हित में काम करना मेरी जिम्मेवारी है। वहीं काम हमलोग कर रहे हैं। कोई क्या बोलते रहते हैं, इससे हमको कोई मतलब नहीं है। हमको सिर्फ काम से मतलब रहता है।

बिहार में प्रधानमंत्री को लेकर लग रहे नारे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब छोड़िए। हम हमेशा इसको मना करते हैं। देश की यात्रा पर निकलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अलग चीज है। इस पर अलग से बात करेंगे। अभी हमलोगों समाधान यात्रा पर थे। राजनीतिक बातों पर अलग से बात करेंगे, आज कोई बात नहीं करेंगे।

श्री जीतन राम मांझी की यात्रा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी यात्रा कर सकता है। कोई कहीं भी जा सकता है। यह सबका अधिकार है। समाधान यात्रा लोगों के हित में सरकार की तरफ से किया गया है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की मुलाकात के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इन सब

चीजों को छोड़ दीजिए। आज इन सब चीजों पर चर्चा की जरुरत नहीं है। बिहार में कैबिनेट विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट में कुछ ही जगह खाली है। सब लोग आपस में बात कर लेंगे। जब चाहेंगे तो हो जायेगा, यह कोई इश्यू नहीं है।

Related Post

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Posted by - अगस्त 7, 2022 0
पटना, 07 अगस्त जुलाई 2022 – मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर…

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने जमुई आगमन पर पार्टी की ओर से आभार व्यक्त किया

Posted by - अप्रैल 3, 2024 0
पटना 3 मार्च । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय…

मुखिया प्रत्याशी किरण देवी ने आज नामांकन पर्चा दाखिल कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की,

Posted by - नवम्बर 25, 2021 0
(सिद्धार्थ मिश्रा) पटना :  पंचायत चुनाव को लेकर दानापुर प्रखंड अंतर्गत जमालुद्दीनचक पंचायत, से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी किरण…

मुख्यमंत्री ने गया में गंगा जल आपूर्ति योजना की कार्य प्रगति का किया निरीक्षण

Posted by - मई 24, 2022 0
पटना, 24 मई, 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गया के अबगीला में निर्माणाधीन गया – बोधगया जलशोधन…

मुख्यमंत्री ने कमला बलान तटबंध के ऊँचीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य का किया निरीक्षण,

Posted by - जनवरी 11, 2023 0
अड़रिया संग्राम में मिथिला हाट का किया लोकार्पण पटना, 11 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp