बिहार की हिमानी मिश्रा को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय ब्रीक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा आई.टी. और ब्रांडिंग के लिए मिला  “इमरजिंग वुमन लीडर” सम्मान

77 0
  • अंतर्राष्ट्रीय ब्रीक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा आई.टी.के क्षेत्र में “इमरजिंग वुमन लीडर” सम्मान पाने वाली बिहार की पहली महिला उद्यमी बनीं हिमानी मिश्रा
  • महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार सरकार के उत्कृष्ट प्रयासों के परिणाम के रूप में सामने आया ये सम्मान  

पटना ,4 मार्च 2023 :- डिजिटल उद्यमिता और साक्षरता के क्षेत्र में लैंगिक असमानता दूर करने तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उदेश्य से नई दिल्ली के होटल हयात चल रहे  अंतर्राष्ट्रीय ब्रीक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री  के वार्षिक सम्मेलन में “वुमन शेपिंग द टेकेड” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार की महिला उद्यमी श्रीमती हिमानी मिश्रा को “इमरजिंग वुमन लीडर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली बिहार की पहली महिला उद्यमी हैं हिमानी मिश्रा ।

इस कार्यक्रम में ब्रीक्स सीसीआई के अध्यक्ष सह महानिदेशक डॉ. बीबील मधुकर सहित दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती स्वाती महिवाल , ब्रिकक सीसीआई महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नसीम , श्री संदीप शास्त्री , उपाध्यक्ष ब्रीक्स सीसीआई , अमेरिका, चीन, गाम्बिया के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपसतजीत रहे ।

गौरतलब है बिहार में सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों से प्रभावित होकर पाँच वर्ष पूर्व आई.टी. और ब्रांडिंग के क्षेत्र में बिहार की पहली महिला उद्यमी के रूप में “ब्रांड रेडिएटर” नाम से एक कंपनी की शुरुआत हिमानी मिश्रा ने की जो आज कामयाबी की निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रही है । बहुत कम समय में ही आई.टी. और ब्रांडिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 2018 में “डिजिटल वुमन ऑफ द इयर” के पुरस्कार से भी उन्हें नवाजा जा चुका है । यह हिमानी मिश्रा के साथ साथ बिहार के लिए भी गौरव की बात है ।

सम्मान मिलने के बाद हिमानी ने कहा कि “मैं दिल से चाहती हूं कि बिना किसी लिंगभेद के हमारी अर्थव्यवस्था में डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में सभी का अच्छा योगदान हो । बिहार से  पूर्णतः एक महिला द्वारा संचालित मेरी टेक कंपनी “ब्रांड रेडिएटर” को यह सम्मान मिलना और भी खास हो जाता है और यह जाहिर करता है कि ब्रीक्स तकनीकी के क्षेत्र में महिला उद्यमियों को तलाश कर उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है “    

पुरस्कार समारोह में एक पैनलिस्ट के रूप में भी शामिल हिमानी मिश्रा ने उपस्थित उद्यमियों के समक्ष अपने सम्बोधन में कहा कि ;- “डिजिटल तकनीक में लैंगिक विभाजन हालांकि पहले के समय की तुलना में काफी कम हो गया है, लेकिन फिर भी इस अंतर को कम करने और विशेष क्षेत्र में लैंगिक पक्षपात की समानता लाने की काफी गुंजाइश है।  सरकार के साथ हम हितधारकों के सहयोगात्मक प्रयास से ‘द शी इनोवेट्स ग्लोबल प्रोग्राम’ जैसी प्रभावी नीतियों के द्वारा निश्चित रूप से एक देखने लायक बदलाव लाया जा सकता है । ब्रिक्स सीसीआई शामिल देशों में वाणिज्य और उद्योगों को बढ़ावा देने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।“

ब्रीक्स सीसीआई, यूनाइटेड नेशन्स द्वारा मान्यता प्राप्त एक गैर लाभकारी संगठन है जो ब्रीक्स के सदस्य देशों के साथ साथ अन्य मित्र देशों के बीच व्यापार एवं वाणिज्य का सक्रिय मंच प्रदान करता है ।

Related Post

हम ईमानदार और सीधे-सादे लोग, काम की राजनीति करते हैं’, रायपुर में बोले अरविंद केजरीवाल

Posted by - अगस्त 19, 2023 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। उनके साथ…

बेटी रोहिणी आचार्य जिस तरह पिता को किडनी देने के नाम पर वोट मांग रही हैं, उससे शक उत्पन्न होता है : सुहेली मेहता

Posted by - अप्रैल 9, 2024 0
सारण की बेटी को परिवार में न्याय नहीं देने वाले लालू प्रसाद सामाजिक न्याय की करते है बात : सुहेली…

सुशील मोदी बोले- पांच राज्यों में फिर सत्ता में आयेगी BJP, इंडिया गठबंधन में बिखराव तय

Posted by - अक्टूबर 26, 2023 0
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश…

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिये वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री ने अंचिता शेउली को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

Posted by - अगस्त 1, 2022 0
पटना, 01 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के…

पूरी तरह फ्लाप साबित हुई महागठबंधन की रैली: मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 3, 2024 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राजधानी पटना में हुई महागठबंधन की जनविश्वास महारैली पूरी तरह से…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp