लालू के करीबियों के घर से ED को 53 लाख कैश, 2 किलो सोना मिला… तेजस्वी को भी CBI का समन

57 0

‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के मामले में केस में प्रवर्तन निदेशालय पिछले दो दिन से लगातार लालू यादव के करीबियों पर छापेमारी कर रही है। इस रेड में ईडी ने अभी तक 53 लाख रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किया…

पटना: ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के मामले में केस में प्रवर्तन निदेशालय पिछले दो दिन से लगातार लालू यादव के करीबियों पर छापेमारी कर रही है। इस रेड में  ईडी ने अभी तक 53 लाख रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किया है। इस बीच, बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को CBI ने पूछताछ के लिए दूसरी बार समन भेजा है। इससे पहले 4 फरवरी को भेजा गया था।

बता दें कि ED ने शुक्रवार को लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें दिल्ली के तेजस्वी यादव के घर, लालू की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा का घर भी शामिल था। इनके अलावा, लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापा डाला गया था।

तेजस्वी यादव को आज होना है पेश
अधिकारियों ने बताया कि यादव को पहले 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद आज के लिए एक नई तारीख दी गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता को आज पूर्वाह्न पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है, लेकिन वह अभी तक यहां सीबीआई मुख्यालय नहीं पहुंचे हैं।

ये है मामला 
संघीय एजेंसी ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से क्रमश: दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी। यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देने या जमीन बेचने से संबंधित है। यह मामला उस वक्त का है जब राजद प्रमुख 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे।

Related Post

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के समान पथ निर्माण, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण कार्य में तबादले की जाँच कर उसे भी रद्द करे सरकार – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जुलाई 26, 2023 0
एक विभाग का तबादला रद्द कर ईमानदार छवि दिखाने की कोशिश, होगी नाकाम, ट्रांसफर-पोस्टिंग को उद्योग बनाने वाले पदाधिकारी पर…

मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - फ़रवरी 17, 2023 0
पटना, 17 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों को…

बिहार में 4 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा, कोरोना से मुक्ति मिलते ही विकास कार्यों में आयेगी तेजी : नीतीश कुमार.

Posted by - सितम्बर 6, 2021 0
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से पूरी दुनिया कोरोना…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp