वक्त पर माता-पिता से सवाल करते तो यह नौबत नहीं आती’, संजय जायसवाल ने दी तेजस्वी को नसीहत

65 0

नौकरी के बदले जमीन के मामले में सीबीआई और ईडी का शिकंजा लालू परिवार पर कसता जा रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मैं सवाल खड़ा किया तो बीजेपी ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई। वहीं, संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव को नसीहत भी दी है।

पटना: जीवन के बाद स्वर्ग और नर्क क्या होता है, यह तो किसी को पता नहीं लेकिन प्रत्येक मनुष्य को अपने कुकर्मों की सजा इसी जीवन में भुगतनी पड़ती है। लालू परिवार उसका साक्षात उदाहरण है। यह कहना है बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया से लोकसभा सांसद डॉ संजय जायसवाल का। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि अगर पिता गलत काम करे तो उसे रोकना भी बच्चों का ही काम होता है। उन्होंने कहा कि एक बार भी अगर लालू प्रसाद यादव के बच्चों ने यह पूछ लिया होता कि पिताजी आपको और मां को बिहार का मुख्यमंत्री बिहार की जनता ने बनाया। उस समय आपने 10 हजार करोड़ का घोटाला किया और आप जेल भी गए। जेल से आने के पश्चात आप सांसद बनकर रेल मंत्री बने। जब आपके पास इतने ज्यादा पैसे घोटाले के हो ही गए थे तो फिर गरीबों को नौकरी देकर उनकी जमीन हम सभी के नाम पर लिखाने की क्या आवश्यकता थी? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी यादव को सलाह दी कि वह अपने पिता से बोलें कि आज आपके कुकर्म के कारण हम सब पर भी जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है। डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि लालू परिवार की स्थिति हर उस व्यक्ति के लिए सबक है, जो भ्रष्टाचार के पैसों से अपने परिवार की खुशी खरीदता है। हर किसी को अपने कर्मों का हिसाब यहीं देकर जाना है।

भ्रष्टाचार के मामले पर अपना रुख स्पष्ट करें नीतीश कुमार

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए। इसके साथ ही नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के आरोपों पर लालू यादव के समर्थन और स्वतंत्र जांच एजेंसियों का विरोध करने पर अपना रुख भी स्पष्ट करना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर नीतीश कुमार इन सभी मामलों में चल रही जांच पर पछता रहे हैं। अगर उनको यह लग रहा है कि लालू यादव और उनका परिवार पीड़ित है तो उन्हें आरजेडी सुप्रीमो और उनके परिवार के खिलाफ उठाए गए हर सवाल के लिए बिहार और भारत की जनता से खुलकर माफी मांगनी चाहिए। साथ ही बिहार में कुशासन और भ्रष्टाचार के मामले पर दिया गया हर बयान नीतीश कुमार को वापस लेना चाहिए।

Related Post

लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, JDU के राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी ने दिया इस्तीफा

Posted by - मार्च 19, 2024 0
पटनाः लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जेडीयू…

मुख्यमंत्री से वर्ष 2020 के यू०पी०एस०सी० टॉपर श्री शुभम कुमार ने की मुलाकात.

Posted by - अक्टूबर 6, 2021 0
पटना, 06 अक्टूबर 2021 :- वर्ष 2020 के यू०पी०एस०सी० टॉपर श्री शुभम कुमार ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1…

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने जमुई आगमन पर पार्टी की ओर से आभार व्यक्त किया

Posted by - अप्रैल 3, 2024 0
पटना 3 मार्च । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय…

मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के पश्चात् 11 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा की

Posted by - अक्टूबर 5, 2021 0
मुख्यमंत्री के निर्देश : ● सभी जिलों के प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत एवं सहायता तत्काल उपलब्ध करायें। •…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp