रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या के सौजन्य से छह जरूरतमंद लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन

83 0

पटना, सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या के सौजन्य से छह जरूरतमंद लोगों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया।
रोटेरियन डॉ सुधांशु बंका के पाटिलपुत्रा स्थित क्लिीनीक में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में रोटेरियन डॉ सुधांशु बंका के द्वारा छह मरीजों का मोतियाबिंद का जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन समाजसेविका और रोटेरियन डा. नम्रता आनंद ने किया। डा. नम्रता आनंद ने इस नेक पहल के लिये डॉ सुधांशु बंका,रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या की अध्यक्ष मोनी त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष अर्चना जैन का शुक्रिया अदा किया है।
इस अवसर पर रोटेरियन डा. नम्रता आनंद ने बताया कि रोटरी चाणक्या के सौजन्य से वर्ष भर विभिन्न प्रकार की सामाजिक और परोपकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं। इनमें नि:शुल्क मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, कपड़े एवं बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता देना प्रमुख हैं।रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या समय-समय पर सामाजिक हित के इन कार्यों में अपनी भागीदारी करता रहता है और आगे भी मानव सेवा के इन कार्यों में अग्रणी रहेगा।
रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या की अध्यक्ष मोनी त्रिपाठी ने कहा कि रोटरी चाणक्या समय-समय पर नेत्र जांच शिविर लगाता रहा है। उन्होंने कहा कि रोटरी चाणक्या के सारे सदस्य लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। जिस मरीज को चश्मे की जरूरत है या दवाइयों की जरूरत है, उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराई गई, परीक्षण के बाद उन्हें चश्मा दिया गया।
रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जैन ने बताया कि रोटरी चाणक्या के सभी सदस्यों के अंदर मानवता भरी है जिस कारण वे सभी की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हर सामर्थ्‍यवान लेगों को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है।
रोटेरियन डॉ सुधांशु बंका ने बताया कि रोटरी चाणक्या निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है। इसके सभी सदस्य अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा करते हैं। रोटरी चाणक्य के सौजन्य से समय-समय पर जरूरतमंदों, वृद्धों, अनाथालय के अनाथ बच्चों, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों, कैंसर पीड़ितों को, दिव्यांगों की सेवा की जाती रही है।
गौरतलब है कि डॉ सुधांशु बंका पटना के एक प्रसिद्ध नेत्र सर्जन हैं। वह मोतियाबिंद, कॉर्निया और सर्जरी के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं और उन्हें 16000 से अधिक सर्जरी करने का अनुभव है। उन्हें निजी प्रैक्टिस में कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाले बिहार के पहले नेत्र सर्जन होने का श्रेय भी दिया जाता है।इस अवसर पर राखी, वीणा, विकास कन्डोई समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Post

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की श्री महामृत्युंजय मंदिर , कदमकुआं में साफ सफाई

Posted by - जनवरी 19, 2024 0
पटना, 19 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा…

मुख्यमंत्री ने स्व० डॉ० अशोक कुमार वर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर अपनी श्रद्धांजलि दी

Posted by - अप्रैल 30, 2022 0
पटना, 30 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एवं बिहार राज्य…

CM नीतीश ने बोधगया मेंमहाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की, परम पावन दलाई लामा से की मुलाकात

Posted by - दिसम्बर 21, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बोधगया के तिब्बतियन मोनेस्ट्री पहुंच कर बौद्ध धर्म गुरू परम पावन दलाई लामा जी…

JDU में ‘बगावत की बात पर बोले नीतीश कुमार…ये दल की बात है क्या कोई शक्ति परीक्षण करेगा

Posted by - अगस्त 16, 2021 0
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता के दरबार में हाजिर हुए। जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि जातीय…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp