राहुल गांधी के सवालों पर BJP ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत क्यों नहीं गई?

63 0

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने 2019 में अपमानजनक टिप्पणी की थी। दिल्ली में गांधी के संवाददाता सम्मेलन के ठीक बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने के लिये गुजरात…

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को इस दावे को खारिज कर दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सजा और बाद में अयोग्य ठहराए जाने का संबंध अडाणी समूह के मुद्दे को उठाने से जुड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत क्यों नहीं गई? 

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने 2019 में अपमानजनक टिप्पणी की थी। दिल्ली में गांधी के संवाददाता सम्मेलन के ठीक बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने के लिये गुजरात की एक अदालत द्वारा गांधी की दोषसिद्धि के खिलाफ फैसले पर तत्काल रोक लगवाने के लिए अपने वकीलों को काम में नहीं लगाया। साथ ही कहा कि राहुल गांधी झूठ और बेबुनियत बात करते हैं। राहुल गांधी ने आज कहा कि वो सोच समझ कर बोलते हैं तो इसका मतलब 2019 में मोदी समाज के खिलाफ सोच समझ कर बोला था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि गांधी ने मोदी उपनाम के बारे में अपने बयानों में ‘‘आलोचनात्मक नहीं अपमानजनक” टिप्पणी की, जिसके कारण मानहानि का मुकदमा हुआ। प्रसाद ने दावा किया कि कांग्रेस नेता ने ‘‘ओबीसी का अपमान किया है, यह ऐसा मुद्दा है, जिसे पूरे देश में भाजपा द्वारा जोर-शोर से उठाया जाएगा।”

Related Post

बिहार फिर जंगलराज की ओर जा रहा…लालू एक्टिव हो गए और नीतीश डिएक्टिव, झंझारपुर में गरजे अमित शाह

Posted by - सितम्बर 16, 2023 0
बिहार में मधुबनी के झंझारपुर में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले केंद्रीय गृह…

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर रेड में अब तक 318 करोड़ बरामद, गिनती जारी

Posted by - दिसम्बर 10, 2023 0
ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग के छापों में अब तक बरामद नकदी 300…

नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्षी इंकार लोकतांत्रिक मर्यादा का हनन: मंगल पांडेय

Posted by - मई 24, 2023 0
कांग्रेस की अगुवाई में 19 विपक्षी दल देश के विकास में बाधक के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp