सासाराम हिंसा को लेकर गरमाई सियासत, मोदी बोले- शाह की रैली टालने के लिए बिगड़ने दिए गए हालात

42 0

सुशील मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि एक खास समुदाय के आपराधिक तत्वों के प्रति नरमी के कारण नीतीश सरकार बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी शोभायात्राओं पर हमले नहीं रोक पाई, बल्कि आगजनी-पथराव की घटनाओं के बाद राम-भक्तों की ही धर-पकड़ हो रही है।…

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि अति संवेदनशील सासाराम में जानबूझ कर उपद्रवी तत्वों को छूट दी गई, ताकि वहां अशांति हो और गृह मंत्री अमित शाह की रैली न हो सके। 

“उपद्रवी तत्वों को जानबूझ कर दी गई छूट” 
सुशील मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि एक खास समुदाय के आपराधिक तत्वों के प्रति नरमी के कारण नीतीश सरकार बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी शोभायात्राओं पर हमले नहीं रोक पाई, बल्कि आगजनी-पथराव की घटनाओं के बाद राम-भक्तों की ही धर-पकड़ हो रही है। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील सासाराम में तो जानबूझ कर उपद्रवी तत्वों को छूट दी गई, ताकि वहां अशांति हो और गृह मंत्री अमित शाह की रैली न हो सके।

भाजपा सांसद ने कहा कि महागठबंधन सरकार नहीं चाहती थी कि भाजपा सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती मनाए। सासाराम में जिन तत्वों ने सम्राट अशोक के शिलालेख जैसे पुरातात्त्विक स्थल पर कब्जा कर उसे एक धर्म-विशेष की पहचान से जोड़ने की कोशिश की थी, वे अतिक्रमण हटाने में केंद्र सरकार की पहल से नाराज थे और बदला लेने के लिए मौके के इंतजार में थे। 

रामभक्तों को सुरक्षा देने में नीतीश सरकार रही विफल”
मोदी ने कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन का खुफिया तंत्र कारगर होता और उपद्रवी तत्वों की एहतियातन गिरफ्तारी होती, तो रामनवमी शांतिपूर्ण सम्पन्न होती। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ और सासाराम के ये वही स्थान हैं, जहां पहले भी रामनवमी की शोभायात्राओं पर पत्थरबाजी हुई थी। इसके बावजूद वहां के एसपी-डीएम ने स्वयं निगरानी नहीं की और पुलिस बल की तैनाती भी सांकेतिक थी। कहीं-कहीं तो केवल होम गार्ड तैनात कर खानापूरी की गई थी। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी पर रामभक्तों को सुरक्षा देने में नीतीश सरकार तो पूरी तरह विफल रही, लेकिन अब लोगों को शांति और संयम से काम लेना चाहिए।

Related Post

मुख्यमंत्री ने बिहार जाति आधारित गणना – 2023 के दूसरे चरण की शुरूआत अपने पैतृक आवास बख्तियारपुर से की

Posted by - अप्रैल 15, 2023 0
अपने परिवार के सभी आंकड़े दर्ज कराये पटना, 15 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार जाति…

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने दी गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

Posted by - जनवरी 25, 2023 0
 पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस एवं विद्या की…

मुख्यमंत्री ने भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षा दिवस समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

Posted by - नवम्बर 11, 2021 0
पटना, 11 नवम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp