बटलर ने खेली एक और बेहतरीन पारी, सीएसके को जीत के लिए मिला 176 रन का टारगेट

40 0

आईपीएल के पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी जॉस बटलर के बल्ले का कमाल अभी तक देखने को मिला है, जिसमें चेन्नई के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन का अंत जॉस बटलर ने जिस तरह का फॉर्म बल्ले से दिखाया था कुछ वैसा ही इस सीजन में भी अब तक देखने को मिला है. इस सीजन में अब तक बटलर के बल्ले से 4 मैचों में 3 बार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं. बटलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनके आईपीएल करियर का 18वां अर्धशतक था.

जॉस बटलर ने आईपीएल के पिछले सीजन में 17 पारियों में 57.53 के औसत से कुल 863 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी. मौजूदा सीजन में बटलर अभी तक 4 पारियों में 51 के औसत के साथ 204 रन बना चुके हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह इस समय टॉप-5 में हैं.

बटलर ने इस सीजन की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ की थी. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह सिर्फ 19 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बटलर ने फिर से वापसी करते हुए 51 गेंदों में 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

राजस्थान की सफलता में बटलर का अहम योगदान

अभी तक शुरुआती 3 मैचों में से जिन 2 मुकाबलों में बटलर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली उसमें टीम को शानदार जीत भी हासिल हुई है. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में बटलर ने अपनी 52 रनों की पारी के साथ आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं. बटलर आईपीएल में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

Related Post

चौथे पैरा एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जमुई ,बिहार के शैलेश कुमार का वापस लौटने पर पटना में हुआ भव्य स्वागत

Posted by - नवम्बर 7, 2023 0
चौथे पैरा एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जमुई ,बिहार के शैलेश कुमार का वापस लौटने पर पटना में हुआ…

पीकेएल 10 : घर में खेले गए पहले ही मैच में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 16 अंक से हराया

Posted by - जनवरी 27, 2024 0
पटना, 26 जनवरी: मेजबान और तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के नौवें…

बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली 67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स- भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2023-24 का पटना में भव्य शुभारम्भ

Posted by - फ़रवरी 13, 2024 0
पटना,13 फरवरी 2024 :-बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली 67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स- भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2023-24 का पाटलिपुत्र…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp