BJP एक बड़ी हीरो बन गई है, उन्हें शून्य पर लाना होगा” CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोलीं ममता

40 0

ममता बनर्जी ने जनता दल (यूनाइटेड ) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के साथ आज यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा एक बड़ी हीरो बन गई है।

कोलकाता/पटनाः  तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल आगामी आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीरो पर लाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

हम सभी मिलकर काम करेंगे‘‘
ममता बनर्जी ने जनता दल (यूनाइटेड ) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के साथ आज यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा एक बड़ी हीरो बन गई है। हमें उन्हें शून्य पर लाना होगा। हम सब एक साथ हैं।” उन्होंने भाजपा पर झूठ और गुंडागर्दी जैसी आपराधिक गतिविधियों का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘हम सभी सामूहिक रूप से मिलकर काम करेंगे। यदि विचार, द्दष्टि और मिशन स्पष्ट हैं, तो कोई समस्या नहीं होगी।”

आने वाले चुनावों से पहले करेंगे सभी तैयारीः नीतीश 
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि तीनों नेताओं के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई और वे आने वाले चुनावों से पहले सभी तैयारियां करेंगे। उन्होंने जोर दिया कि केंद्र की मौजूदा सरकार के पास अपने प्रचार के अलावा कुछ नहीं है और देश के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि नीतीश आगामी आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अधिक से अधिक विपक्षी दलों को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने की अपनी योजना को आगे बढ़ाते हुए आज यहां ममता बनर्जी से मुलाकात करने यहां पहुंचे। वह अपने मिशन-2024 के तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई शीर्ष विपक्षी नेताओं से पहले ही मिल चुके हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी बनर्जी से मुलाकात का देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है।

Related Post

नीतीश कुमार ने अडाणी मामले में शरद पवार के बयान का नहीं किया समर्थन

Posted by - अप्रैल 9, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के विचार का समर्थन करने से इनकार…

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंची पटना

Posted by - अक्टूबर 18, 2023 0
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब लोगों के आयु बढ़ाने (आयुष्मान भव) की दिशा में कर रही है काम : केंद्रीय…

16 जून को होगा नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार तो रविशंकर प्रसाद ने जैक डॉर्सी के आरोपों का किया खंडन

Posted by - जून 14, 2023 0
बिहार में 16 जून को नीतीश सरकार की कैबिनेट का विस्तार होगा। जदयू विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जाएगा।…

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विरोधियों से पूछे सवाल, आपके पास बिहार के विकास का एजेन्डा क्या

Posted by - अप्रैल 3, 2024 0
बिहार में प्रमाणिक सामाजिक न्याय मोदी की अगुवाई में ही आएगा : रविशंकर प्रसाद* देश परिवारवाद से चिढ़ रहा है…

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा- सम्राट

Posted by - फ़रवरी 19, 2024 0
सदन में विपक्ष के आरोपों का दिया जाएगा समुचित जवाब पटना, 19-02-2024 उपमुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp