ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले नीतीश, बोले- राजनीतिक स्थिति या गठबंधन पर नहीं की चर्चा

45 0

टनायक ने कहा, ‘‘हमने पुरी में भूमि पर चर्चा की और घोषणा की कि ओडिशा सरकार ने बिहार सरकार को ‘बिहार भवन’ बनाने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन मुफ्त में दी है ताकि तीर्थयात्री और बिहार के लोग श्री जगन्नाथ की यात्रा के दौरान रुक सकें।

भुवनेश्वर/पटनाः ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को स्पष्ट किया कि यहां उनकी बैठक के दौरान किसी गठबंधन या महागठबंधन पर कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। अच्छे दोस्त होने के नाते नवीन पटनायक और नीतीश कुमार दोनों ने मंगलवार को नवीन निवास में दोपहर के भोजन पर दोस्ताना चर्चा की। पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में दोनों मुख्यमंत्रियों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने राजनीतिक स्थिति या गठबंधन पर चर्चा नहीं की।

नीतीश जी से मिलकर बहुत खुश हुए”
पटनायक ने कहा, ‘‘हमने पुरी में भूमि पर चर्चा की और घोषणा की कि ओडिशा सरकार ने बिहार सरकार को ‘बिहार भवन’ बनाने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन मुफ्त में दी है ताकि तीर्थयात्री और बिहार के लोग श्री जगन्नाथ की यात्रा के दौरान रुक सकें। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नीतीश जी से मिलकर बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बहुत अच्छे संबंध हैं और वे वाजपेयी सरकार में सहयोगी थे। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनके बीजू बाबू से बहुत अच्छे संबंध हैं और वह अक्सर ओडिशा आते रहते थे। नीतीश ने हालांकि, कहा कि वह पिछले दो वर्षों के दौरान कोविड महामारी के कारण ओडिशा का दौरा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि नवीन जी के साथ उनके संबंध इतने मजबूत हैं कि उनसे किसी भी राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है।

अब पवार और ठाकरे से मिल सकते हैं नीतीश 
नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने नई दिल्ली में सभी गैर-भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दलों की प्रस्तावित बैठक में महागठबंधन पर चर्चा करने के लिए पटनायक को आमंत्रित किया है, तो वह भी टाल गए। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश के 11 मई को राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना-यूबीटी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित महा विकास अघाड़ी के नेताओं से मिलने के लिए मुंबई जाने की भी संभावना है। पटनायक, जो भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों से समान दूरी बनाए हुए हैं, ने भी 23 मार्च को अपने पश्चिम बंगाल के समकक्ष ममता बनर्जी के साथ चर्चा की, जब बाद में पुरी का दौरा किया और नवीन निवास में उनसे मुलाकात की। पटनायक ने तब यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने बनर्जी के साथ राजनीतिक स्थिति पर चर्चा नहीं की और कहा कि उन्होंने देश में संघीय ढांचे को मजबूत करने तथा लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा की।

Related Post

जल्द समाप्त हो जाएगी जदयू, खंड-खंड में बंटती दिख रही पार्टी”, चिराग पासवान का दावा

Posted by - अक्टूबर 1, 2023 0
लोक जनशक्ति पार्टी रा. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ( Chirag Paswan) ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू)…

महिला जागरूकता सह कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन

Posted by - जुलाई 29, 2023 0
यी दिल्ली, बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान दिल्ली के द्वारा राष्ट्रीय…

आई.आई.टी गौहाटी और बी.आई.टी. पटना 12 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आयोजित करेगा पटना में ऑडिशन

Posted by - नवम्बर 7, 2022 0
पटनाः बिहार की धरती पर प्रतिष्ठित संस्थान आई.आई.टी. गौहाटी की संस्था‘अलचिरंगा’ द्वारा एक 12 नवंबर को पटना में ऑडिशन टेस्ट…

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में CBI ने दर्ज की नई प्राथमिकी, फर्जी मां-पिता को सौंप दी गई थी नाबालिग

Posted by - जुलाई 30, 2023 0
सीबीआई की विशेष अदालत ने ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ठाकुर का गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) उक्त बालिका…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp