लोकसभा चुनाव से पहले CM नीतीश का साथ छोड़ सकते हैं मांझी! बोले- राजनीति में कोई कसम नहीं होती

33 0

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मंगलवार को जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे काफी सम्मान दिया है। उन्होंने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया है, आगामी चुनाव के समय अगर कोई ऐसी नौबत आती है

पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर आगामी चुनाव के समय में पार्टी और कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल नहीं रखा गया तो हम अपना वादा तोड़ भी सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई तरह के आरोप लगाए।
“हम अपना वादा तोड़ भी सकते हैं”
राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मंगलवार को जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे काफी सम्मान दिया है। उन्होंने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया है, आगामी चुनाव के समय अगर कोई ऐसी नौबत आती है तो हमने कार्यकर्ताओं से राय ली है, कार्यकर्ताओं ने बैठक के दौरान सीधे तौर पर कहा है कि अगर आगामी चुनाव के समय में पार्टी और कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल नहीं रखा गया तो हम अपना वादा तोड़ भी सकते हैं।

“राजनीति में कोई कसम नहीं होती”
मांझी ने आगे कहा कि हमने नीतीश कुमार के साथ रहने की कसम खाई है, लेकिन राजनीति में कोई कसम नहीं होती। नीतीश कुमार ने हमारे साथ कुछ कमी की है। हमारे दो विभाग में से अब सिर्फ एक विभाग ही दिया गया है, जिससे हमें बहुत घाटा हो रहा है।  बता दें, जीतम राम मांझी ने अपने बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन जब एनडीए सरकार में मंत्री थे, तब उनके पास दो विभागों की जिम्मेदारी थी। जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों ने कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने पर जोर दिया है। महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं ने यह मांग की है कि महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनना चाहिए। बिना कोआर्डिनेशन कमेटी के लिया गया निर्णय गलत साबित होता है।

बता दें कि ‘हम’ पार्टी के द्वारा रविवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हुई। इस बैठक में संतोष मांझी को भी उम्मीदवार बनाया गया। वहीं बैठक के दूसरे दिन डॉ. संतोष कुमार सुमन (Dr. Santosh Kumar Suman) को निर्विरोध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया।

Related Post

पलट गए पप्पू यादव :पहले कहे- उपचुनाव में कांग्रेस की मदद करेंगे, अब कुशेश्वरस्थान से वो प्रत्याशी उतारा; तारापुर के लिए कल तक का लिया अल्टीमेटम.

Posted by - अक्टूबर 6, 2021 0
पांच महीने जेल की यात्रा करके लौटे पप्पू यादव ने मंगलवार को कहा कि वो कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस…

ज्योतिषाचार्य सुधीर कुमार तिवारी की पत्नी का निधन

Posted by - मार्च 9, 2022 0
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, लोजपा नेता हुलास पांडेय, जदयू प्रवक्ता रणवीर नंदन सहित विभिन्न राजनीतिक सामाजिक लोगों ने शोक व्यक्त…

पूर्णिया में हुयी दुर्घटना में 9 व्यक्तियों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

Posted by - जून 11, 2022 0
• प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देशपटना, 11 जून…

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा.. ADM केके सिंह को सेवा से बर्खास्त करें सीएम नीतीश कुमार

Posted by - अगस्त 22, 2022 0
जिस प्रकार से पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ उसको लेकर राजनीति हो रही है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…

रविशंकर पहुंचे कोरोना वार्ड, मरीजों से पूछा-दवा और खाना मिल रहा या नहीं, डाॅक्टर देखने आते हैं या नहीं?

Posted by - जनवरी 17, 2022 0
केंद्रीय मंत्री ने पीएमसीएच, एनएमसीएच व पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का लिया जायजा केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp