जातीय जनगणना पर लगी रोक पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सभी दलों की सहमति से शुरू हुआ था काम

38 0

जाति जनगणना को लेकर क्या राज्य में कानून बनेगा इस सवाल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोई स्पष्ट नहीं है, लेकिन सभी दलों की सहमति होगी तो कानून भी बनेगा। नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना के बहाने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

दरभंगा: आज दरभंगा के कोठराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कमला बलान बयां एवं दायां तटबंध का उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य (फेज-II) का कार्यरंभ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में नीतीश कुमार ने पहली बार जातीय जनगणना को लेकर हाईकोर्ट से लगी रोक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले पर हम कमेंट नहीं करते हैं। लेकिन यह सबको पता है कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सभी दलों की सहमति बनी थी उसके बाद से ही काम शुरू हो गया था।

जाति जनगणना को लेकर क्या राज्य में कानून बनेगा इस सवाल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोई स्पष्ट नहीं है, लेकिन सभी दलों की सहमति होगी तो कानून भी बनेगा। नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना के बहाने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हम तो चाहते थे कि पूरे देश में जातीय जनगणना हो इसके लिए हम लोगों ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी। लेकिन केंद्र सरकार नहीं चाहती कि देश में जातीय जनगणना हो केंद्र सरकार के आदेश पर ही हम लोग अपने राज्य में अपने खर्च पर ही जातीय जनगणना करवा रहे थे।

जातीय जनगणना पर एक बार फिर कानून बनने के लिए सर्वदलीय बैठक हो, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी इस मांग को लेकर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 2019 में हम लोग उन्हीं लोग के साथ बिहार में सरकार चला रहे थे। उस वक्त बीजेपी के नेता क्यों नहीं मांग किए कि जातीय जनगणना को लेकर कानून ही बनना चाहिए। अब वह बोल रहे हैं कि कानून बने, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट ने क्या कहा है इन सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श हो रहा है यदि कानून बनाने की जरूरत पड़ेगी तो कानून भी बनेगा

वहीं कर्नाटक दौरे को लेकर कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का निमंत्रण मिला है। कल हम वहां जाएंगे। साथ में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के जो मुख्यमंत्री बने हैं उनसे हमारा पुराना संबंध है।

Related Post

तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान- बिहार में BJP की दाल गलने वाली नहीं,आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी

Posted by - दिसम्बर 4, 2023 0
खगड़िया: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को 4 राज्यों के चुनावी…

सिक्किम में सेना के ट्रक के खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत

Posted by - दिसम्बर 23, 2022 0
पटना, 23 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नॉर्थ सिक्किम के जेमा में सेना के ट्रक के खाई में…

केजरीवाल पर CBI की कार्रवाई से भड़के नीतीश , कहा- सभी कार्रवाइयों का जवाब देंगे दिल्ली CM

Posted by - अप्रैल 15, 2023 0
पत्रकारों से बातचीत में आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने के…

मुख्यमंत्री ने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - मई 30, 2022 0
पटना, 30 मई, 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp