भाजपा का CM नीतीश पर निशाना- PM बनने का ‘दिवास्वप्न’ देखना बंद करके बिहार पर दें ध्यान

36 0

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला (Prem Shukla) ने कहा कि अन्य नेताओं से मिलना नीतीश कुमार का अधिकार है लेकिन वह अपने राज्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं।

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejwiwal) से मुलाकात के बाद रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने का दिवास्वप्न देखने के बजाय अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए जो ‘अराजकता’ की ओर बढ़ रहा है।

“प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे नीतीश” 
भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला (Prem Shukla) ने कहा कि अन्य नेताओं से मिलना नीतीश कुमार का अधिकार है लेकिन वह अपने राज्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। इसके बजाय, उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों, अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।” बिहार में भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) संजय मयूख ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने सपनों की दुनिया से बाहर आना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है। उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोग राज्य को अपराध और भ्रष्टाचार की ओर धकेलने के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। केंद्र ने शुक्रवार को दिल्ली में समूह-ए के अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना के लिए एक प्राधिकरण बनाने के वास्ते अध्यादेश जारी किया था। पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि मामलों को छोड़कर अन्य सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली की निर्वाचित सरकार को देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के एक सप्ताह बाद केंद्र का यह अध्यादेश आया।

नीतीश ने केजरीवाल को पूर्ण समर्थन का दिया आश्वासन 
बता दें कि नीतीश कुमार गैर-भाजपा दलों का गठबंधन बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व में गठित नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के एक दिन बाद रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात की। नीतीश कुमार ने प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण के मुद्दे पर केंद्र के साथ जारी आम आदमी पार्टी सरकार की तनातनी के मामले में उन्हें अपने ‘‘पूर्ण समर्थन” का आश्वासन दिया। इस दौरान, बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे।

Related Post

रिजिनल और सिजिनल नेता नीतीश कुमार हताश होकर पीएम रेस से बाहर निकले- विजय सिन्हा

Posted by - जनवरी 1, 2023 0
* मौकापरस्त नीतीश कुमार को कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान के बाद पता चल गई अपनी औकात * आरएसएस और…

बिहार सरकार को परिवार के स्वास्थ्य की चिन्ता, भाजपा को बिहार की जनता के स्वास्थ्य की चिंता – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - दिसम्बर 3, 2022 0
 नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- गरीबों को जेल, अमीरों को उम्मीदवार रूपी पुरस्कार यही है जनता राज? महागठबंधन की सरकार ने…

मंत्रियों की सम्पत्ति की घोषणा खानापूर्ति और जनता से छलावा- विजय सिन्हा

Posted by - जनवरी 2, 2023 0
* उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बताएं कि 5 मकान, 47 प्लॉट सहित कुल 52 सम्पत्तियों के मालिक कैसे बने? * मंत्री…

नीतीश कुमार की पैक्स नीति ने बिहार में कृषि क्रांति लाई : प्रो. रणबीर नंदन

Posted by - मई 18, 2022 0
पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp