मुख्यमंत्री ने बिहार मौसम सेवा केंद्र का किया शुभारंभ

60 0

बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा विकसित मोबाइल ऐप ‘मौसम बिहार का भी मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

मौसम की सटीक जानकारी के लिये मोबाइल ऐप विकसित

करनेवाला बिहार भारत का पहला राज्य है।

मुख्य बिन्दुः- • मौसम का पूर्वानुमान अब आपके हाथों में, बिहार के सभी किसान एवं आमजन मौसम बिहार मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने ग्राम पंचायत का मौसम पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं।

• बिहार मौसम सेवा केंद्र 24 घंटे कार्यरत् रहेगा और लोग दूरभाष एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से मौसम संबंधी सूचना प्राप्त कर सकेंगे।

• बिहार मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के

पूर्वानुमान की सूचना प्रसारित कर लोगों को सतर्क किया जाएगा जिससे कम-से-कम क्षति होगी।

• मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी होने से राज्य में किसानों को खेती में सुविधा होगी।

• भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के बिहार में 19 स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित हैं इससे मौसम पूर्वानुमान की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी। बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा 487 सेवा केंद्र स्थापित किये गये हैं जिससे मौसम के संबंध में सटीक जानकारी मिल पायेगी।

पटना, 27 मई, 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सरदार पटेल भवन की छठी मंजिल पर बिहार मौसम सेवा केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात् मुख्यमंत्री ने बिहार मौसम सेवा केंद्र के कार्यालय के विभिन्न भागों- वर्क स्टेशन, हेल्पडेस्क, स्वचालित वर्षा मापक यंत्र, सर्वर रूम आदि का निरीक्षण किया और वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया।

शुभारंभ के पश्चात् कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में बिहार मौसम सेवा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संयुक्त निदेशक (तकनीकी) डॉ० सी०एन० प्रभु ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार मौसम सेवा केंद्र की गतिविधियों एवं सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर प्रखंड के स्तर पर स्वचालित मौसम केंद्र और पंचायत स्तर पर वर्षामापक केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से वर्षा, तापमान, आर्द्रता, हवा की गति और दिशा तथा वायुमंडलीय दाब के संबंधी आंकड़े एकत्र किए जाते हैं। आंकड़ों को संबंधित विभागों यथा- कृषि, आपदा प्रबंधन, जल संसाधन तथा अन्य विभागों के साथ – साथ जिलों को भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे किसान एवं आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
बिहार मौसम सेवा केंद्र 24 घंटे कार्यरत् रहेगा और लोग दूरभाष एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से मौसम संबंधी सूचना प्राप्त कर सकेंगे। इससे पंचायत स्तर तक के मौसम का पूर्वानुमान किया जाता है। शीतलहर, ओलावृष्टि, कोहरे की भी निगरानी की जायेगी और उसका पूर्वानुमान लगाया जायेगा। इससे लोगों को सलाह एवं चेतावनी दी जा सकेगी। हेल्पडेस्क पर कॉल कर लोग अपने प्रखंड एवं पंचायत के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी ले सकेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के बिहार में 19 स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित हैं इससे मौसम पूर्वानुमान की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी। बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा 487 सेवा केंद्र स्थापित किये गये हैं जिससे मौसम के संबंध में सटीक जानकारी मिल पायेगी।

बैठक में बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक श्री संजय कुमार पंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलोग जब अमेरिका गये थे तो वहां बिहार में बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी और कहा गया कि बिहार के मौसम वैज्ञानिक और तकनीकी टीम काफी अच्छा काम कर रही है। इसमें बिहार में रुट लेवल तक उच्च कोटि का काम हो रहा है जिसमें लगभग 90 प्रतिशत एकुरेसी है।

बैठक में योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुणीश चावला ने ‘मौसम बिहार’ मोबाइल ऐप के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी किसान एवं आम जन पंचायत स्तर तक तापमान, वर्षापात हवा की गति, आर्द्रता के बारे में रियल टाइम सूचना तथा आगामी पांच दिनों का पूर्वानुमान भी प्राप्त हो सकेगा। ऐसा मोबाइल ऐप विकसित करनेवाला बिहार भारत का पहला राज्य है। पंचायत स्तर पर अधिष्ठापित स्वचालित केन्द्रों के माध्यम से मौसम संबंधी आंकड़ों के संग्रहण, विशलेषण एवं मौसम के पूर्वानुमान हेतु योजना एवं विकास भाग के नियंत्रणाधीन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा बिहार मौसम सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी है। पंचायत स्तर तक का मौसम संबंधी आंकड़ा ग्रहण करनेवाला कर्नाटक के बाद बिहार भारत का दूसरा राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री ने बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा विकसित मोबाइल ऐप मौसम बिहार’ का लोकार्पण के पश्चात् कहा कि बिहार मौसम सेवा केंद्र का शुभारंभ कराया गया है, यह बहुत खुशी की बात है और यह कार्य प्रशंसनीय है। इसके लिये मौसम वैज्ञानिकों को शुभकामनायें देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि उच्च कोटि की कार्यकुशलता के साथ वे निरंतर कार्य करते रहेंगे। बिहार मौसम सेवा केन्द्र के माध्यम से पंचायत स्तर तक मौसम संबंधी पूर्वानुमान का कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर राजस्व ग्राम स्तर तक किया जाय ताकि प्रत्येक गांव के किसान इसका समुचित लाभ ले सकें। मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी होने से राज्य में किसानों को खेती में सुविधा होगी साथ ही बीजों की बुआई और फसलों की कटाई आदि कार्यों को सही समय पर कर सकेंगे। बिहार में हर वर्ष बाढ़, सुखाड़, शीतलहर, लू, चक्रवातीय तूफान, वज्रपात आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण जान-माल की क्षति होती है। बिहार मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान की सूचना प्रसारित कर लोगों को सतर्क किया जाएगा जिससे कम-से-कम क्षति होगी।

इस अवसर पर ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्ठी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुणीश चावला, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय श्री जे०एस० गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक श्री

संजय कुमार पंसारी, बिहार मौसम सेवा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संयुक्त निदेशक (तकनीकी) डॉ० सी०एन० प्रभु जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे ।

Related Post

राहुल गांधी ने लालू को मुखिया बनने लायक भी नहीं छोड़ा, अध्यादेश की कॉपी फाड़ी और माफी भी नहीं मांगी : सम्राट चौधरी

Posted by - अप्रैल 20, 2024 0
खगड़िया की जनता बोली, मोदी जी हैं सबसे बढ़िया : सम्राट चौधरी भ्रष्टाचारी लालू और उनके परिवारवादी कुनबे को पहले…

शुरु हुआ आस्था का महापर्व ‘चैती छठ’, डॉ. निहारिका सिन्हा ने दी शुभकामनाएं

Posted by - अप्रैल 4, 2022 0
डॉ. निहारिका सिन्हा ने कही है कि छठ आत्म अनुशासन का पर्व है जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन…

श्रीमती मालती सिंह को एनएचआरसीसीबी के महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्यशैली के आधार पर

Posted by - जुलाई 14, 2023 0
कल 13 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान रितेश कुमार सिंह ने…

पूर्व मंत्री हिन्द केसरी यादव के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार.

Posted by - अक्टूबर 8, 2021 0
पटना, 08 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री हिन्द केसरी यादव के निधन पर गहरी शोक…

मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दलों में है घबराहट: राहुल रंजन

Posted by - दिसम्बर 20, 2023 0
भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता राहुल रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp