प्रधानमंत्री ने देश के लोकतांत्रिक इतिहास में नया अध्याय जोड़ा: केंद्रीय मंत्री

31 0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करके भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करके भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। मोदी ने रविवार सुबह नये संसद भवन का उद्घाटन किया। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नये संसद भवन में सेंगोल (राजदंड) की स्थापना हमारे देश की सदियों पुरानी सांस्कृतिक परंपराओं का विस्तार है।”

उन्होंने कहा कि यह हमारी भावी पीढ़ियों को भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हमारे पुरातन आदर्शों की ओर देखने के लिए प्रेरित करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन पर देश की जनता को बधाई दी और कहा कि यह उत्कृष्टता की दिशा में देश की यात्रा का शुरुआती बिंदु है। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नई संसद राष्ट्र को समर्पित की।

यह भवन न केवल वह स्थान है जहां लोगों की आकांक्षाएं फलीभूत होंगी, बल्कि यह अमृत काल के दौरान हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक भी है।” गृह मंत्री ने कहा कि मोदी द्वारा नये संसद भवन में स्थापित ‘सेंगोल’ (राजदंड) भारत की सांस्कृतिक विरासत को वर्तमान से जोड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी समृद्ध संस्कृति में नीतिपरायणता के महत्व के बारे में भारत की भावी पीढ़ियों को याद दिलाता रहेगा।”

शाह ने ‘श्रम योगियों’ (श्रमिकों) को भी बधाई दी, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में नये संसद भवन के देश के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नये संसद भवन में सत्ता और न्याय के संतुलन के प्रतीक के रूप में सेंगोल स्थापित करके भारतीय परंपराओं को उचित सम्मान दिलाया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब देश अमृत काल में विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, तब नये संसद भवन का उद्घाटन इस संकल्प का ठोस उदाहरण है।”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नया संसद भवन अमृत काल, हमारी परंपराओं और उपलब्धियों का परिचायक है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन की स्मृतियां हमेशा सजोकर रखी जाएंगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर नये संसद भवन को दिव्य, भव्य और आधुनिक की संज्ञा दी।

Related Post

सबका साथ सबका विकास को बल देते हुए मोदी सरकार समाज में अंतिम पायदान पे खड़े गरीब व्यक्ति को सशक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है – अरविन्द सिंह

Posted by - नवम्बर 6, 2023 0
पटना, 6 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा है कि जहां राजद कांग्रेस जैसी…

पटना के मॉल में गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति लगाने पर बवालः सिख नेता बोले- “हमारे धर्म में मूर्ति पूजा करना निषेध”

Posted by - जून 7, 2023 0
बिहार में पटना अम्बुजा मॉल में गुरु साहिब की मूर्ति लगा दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल,…

सासाराम-नालंदा की घटना पर बोले CM नीतीश- यह कोई नैचुरल चीज नहीं..जो गड़बड़ किया है उस पर लिया जाएगा एक्शन

Posted by - अप्रैल 1, 2023 0
नीतीश कुमार ने कहा कि कल देर शाम जब बिहारशरीफ की घटना का पता चला तो तत्काल वहां भी कंट्रोल…

देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना का केस, 24 घंटे में 1150 नए मामले दर्ज, 83 लोगों की मौत

Posted by - अप्रैल 9, 2022 0
नई दिल्‍ली. दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण फिर से उछाल मार रहा है. इसके नए वेरिएंट एक्‍सई के फैलने…

बिहार के गौरवमयी अतीत का स्मरण कर करे बागेश्वर धाम के संत का स्वागत – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मई 6, 2023 0
धर्मनिरपेक्षता का यह मतलब नहीं कि अपने धर्म का करें अपमान, ज्ञान, विज्ञान, शांति और अहिंसा की भूमि रही है…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp