मुख्यमंत्री ने की सात निश्चय – 2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना की समीक्षा,

31 0

हर हाल में वर्ष 2025 तक हर खेत तक सिंचाई का पानी निश्चय योजना को पूर्ण करें ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध रहे।

निजी नलकूप योजना के संबंध में ठीक से सर्वेक्षण करा लें ताकि कोई क्षेत्र छूटे नहीं और सभी को इसका लाभ मिले।

भू-जल स्तर को मेनटेन रखने और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये भी कई कार्य किये गये हैं।

लोगों की सुविधाओं और उनके हित में हम निरंतर काम करते हैं।

पटना, 29 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव लघु जल संसाधन श्री परमार रवि मनुभाई ने मुख्यमंत्री के समक्ष दिए गये अपने प्रस्तुतीकरण में सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी

निश्चय योजना की दिशा में किये जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने

मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के संबंध में भी जानकारी दी।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय -2 के संबंध में वर्ष 2021 में ही बैठक हुई थी। हर खेत तक सिंचाई का पानी, लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय के अंदर पहुंचे, इसको लेकर तेजी से काम करें। जितना जल्द हो सके हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा दें, इस काम में तेजी लायें। लोगों की सुविधाओं के लिये और उनके हित में हम निरंतर काम करते हैं। भू-जल स्तर को मेनटेन रखने और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये भी कई कार्य किये गये हैं। जल के संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 2019 में जल- जीवन – हरियाली अभियान की शुरूआत की गयी है। जल और हरियाली है तभी जीवन सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बैठकों में हर खेत तक सिंचाई निश्चय योजना के संबंध में एक-एक बात पर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि अभियंताओं के साथ बैठक कर तेजी से काम को आगे बढायें। स्थल पर भी जाकर किये जा रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करें। हर हाल में वर्ष 2025 तक इस योजना को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निजी नलकूप योजना के संबंध में ठीक से सर्वेक्षण करा लें ताकि कोई क्षेत्र छूटे नहीं और सभी को इसका लाभ मिले। सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। पिछली बैठकों में हुई बातों पर ध्यान देते हुए तेजी से काम को आगे बढ़ाएं ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर हर खेत तक सिंचाई निश्चय योजना का काम पूरा हो।

इस अवसर पर लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, लघु जल संसाधन विभाग की अपर सचिव श्रीमती शैलजा शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं भवन निर्माण विभाग की मेंटेनेंस पॉलिसी से संबंधित समीक्षा बैठक की

Posted by - जनवरी 29, 2022 0
• मेंटेनेंस का काम विभाग द्वारा ही किया जाय • पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं भवन निर्माण विभाग…

जनता दरबार में हाजिर हुए हम नेता,मांझी ने सुनी लोगों की समस्याएं.

Posted by - सितम्बर 14, 2021 0
पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) का 7 सितंबर से हर (मंगलवार) को जनता दरबार की शुरुआत हुई है, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन…

मुख्यमंत्री ने हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व आयोजित दुआईया मजलिस में की शिरकत

Posted by - जून 12, 2022 0
पटना, 12 जून 2022 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व हज भवन में आयोजित…

मुख्यमंत्री सरदार पटेल भवन पहुॅचे, विभिन्न कार्यालयों का किया

Posted by - अप्रैल 29, 2023 0
योग एवं ध्यान केंद्र परिसर का भी किया उद्घाटन निरीक्षण अधिकारियों से की बातचीत पटना, 29 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री…

चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के स्वर्ण जयंती वर्ष पर 51 कलमजीवियोंं को मिला सम्मान

Posted by - नवम्बर 14, 2023 0
समाज के प्लेटफार्म का उपयोग निजी स्वार्थ व राजनैतिक विरासत को बढ़ाने के लिए करना गलत: सांसद रविशंकर प्रसाद पटना…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp