पटना में 17 जून को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक, झारखंड सहित 4 राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

60 0

अधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 20 अधिकारियों का चयन किया है, जो संपर्क अधिकारियों के रूप में कार्य करेंगे और बैठक में भाग लेने वाले अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे।…

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 17 जून को आयोजित होने वाले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की बैठक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 20 अधिकारियों का चयन किया है, जो संपर्क अधिकारियों के रूप में कार्य करेंगे और बैठक में भाग लेने वाले अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक का एजेंडा अभी तैयार किया जा रहा है, हालांकि क्षेत्र से संबंधित सभी मुद्दों को बैठक में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जीएडी द्वारा जारी एक परिपत्र के मुताबिक, “बीएएस के सभी 20 अधिकारियों का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा और वे राज्य के गृह विभाग को रिपोर्ट करेंगे।”

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल 17 दिसंबर को आयोजित 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी। अंतर-राज्य सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देने के लिए राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत पश्चिमी, पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य जैसे पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी। इसके तहत, उन्हें आर्थिक और सामाजिक योजना, सीमा विवाद, भाषाई अल्पसंख्यकों या अंतर-राज्यीय परिवहन सहित क्षेत्र में आम हित के किसी भी मामले पर चर्चा करने और सिफारिशें करने का अधिकार है।

Related Post

भारतीय नववर्ष का वैज्ञानिक तथा पौराणिक महत्व : अश्विनी चौबे

Posted by - अप्रैल 3, 2022 0
हर तरफ रहता है, हर्षोल्लास,किला मैदान में भारतीय नववर्ष महोत्सव का हुआ आयोजन पटना/बक्सर, 3 अप्रैल 2022 केंद्रीय पर्यावरण, वन…

गरीबों की हकमारी करना व जनता को लूटना राजद की पुरानी आदत: मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 25, 2024 0
लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को सबक सिखाएगी जनतापटना: 25/04/24सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी…

CM नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, कहा- बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक

Posted by - अक्टूबर 23, 2022 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दीपावली की प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp