पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की स्थायी समिति की 13वीं बैठक आज बिहार के मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

34 0

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की स्थायी समिति की 13वीं बैठक आज बिहार के मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में संवाद 4 देशरत्न मार्ग, पटना

में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री प्रदीप कुमार जेना मुख्य सचिव, ओडीशा, श्रीमती अनुराधा प्रसाद, सचिव, अंतर्राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय, डॉ० मनोज पंत, अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग, पश्चिम बंगाल, श्रीमती वंदना दादेल, प्रधान सचिव, गृह कारागार एवं आपदा विभाग, झारखंड, श्री राकेश सारवाल, अपर सचिव, अंतर्राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय, श्री आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव, अंतर्राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय, डॉ० विक्रांत पांडे, संयुक्त सचिव, अंतर्राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय, श्री संजय लोहिया, अपर सचिव खान मंत्रालय, भारत सरकार, श्री जी पार्थसारथी, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय, श्रीमती ममता वर्मा, संयुक्त सचिव पंचायती राज मंत्रालय के साथ-साथ झारखंड, ओडीशा, पश्चिम बंगाल, केंद्रीय मंत्रालयों और बिहार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुल 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में दिनांक 17.122022 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में सम्पन्न पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में लिए गए निर्णयों पर कृत पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की विचार किया,

जिनमें 16 बिंदु पिछली बैठक से लिये गये थे, जबकि 29 अन्य बिंदु सदस्य राज्य सरकारों और विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा प्रायोजित थे। इनके अलावा ओडीशा, पश्चिम बंगाल एवं बिहार राज्यों द्वारा प्रयुक्त गुड प्रैक्टिसेस से संबंधित 3 बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। चार घंटे की उपयोगी चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्रालयों एवं सदस्य राज्यों के मध्य अनेक विवादास्पद मामलों को सुलझा लिया गया तथा उन्हें ऐजेंडा से हटाने का निर्णय लिया गया, जबकि अनेक अनसुलझे मुद्दों को निकट भविष्य में होने वाले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के समक्ष चर्चा हेतु रखने का निर्णय लिया गया। बिहार से संबंधित अनेक मुद्दे, जिनपर बैठक के दौरान चर्चा की गई, उनमें प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT), फास्टट्रैक स्पेशल कोर्ट, फरक्का बाँध, इन्द्रपुरी जलाशय परियोजना, दनियावां – बिहारशरीफ-बरबीघा- शेखपुरा ब्रॉड गेज रेलवे लाईन का निर्माण, खनिज ब्लॉकों की नीलामी, बिहार और झारखण्ड के मध्य बिहार राज्य निर्माण निगम लिमिटेड के आस्तियों एवं दायित्वों का बँटवारा, जिला खनिज फॉउंडेशन की स्थापना, नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम एवं राज्यों द्वारा एक्टिविटी मैपिंग का क्रियान्वयन तथा पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अन्तर्गत राशि जारी किया जाना शामिल हैं।

बैठक में बिहार की ओर से श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, अपर मुख्य सचिव, राजस्य एवं भूमि सुधार विभाग, श्री चैतन्य प्रसाद, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग, डॉ० एस०सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, श्री संदीप पौंडरीक, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग सहित राज्य सरकार के कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विशिष्ट बिन्दुओं तथा सामान्यतः राज्य हित के मुद्दों पर राज्य सरकार का पक्ष प्रस्तुत किया। राज्य सरकार की ओर से Good Practice के अंतर्गत प्रस्तुत स्मार्ट प्रीपेड मीटर सम्बन्धी प्रस्तुतीकरण को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हेतु चयनित किया गया है।

अन्त में आगंतुकों का स्वागत अध्यक्ष महोदय द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ० एस० सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग ने किया। उन्होंने गणमान्य अतिथियों को आश्वस्त किया कि बिहार सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बातचीत करना जारी रखेगी तथा राज्य के लोगों के हित की रक्षा के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को तत्पर हैं।

Related Post

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस्कॉन में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद

Posted by - जनवरी 18, 2024 0
पटना, 18 जनवरी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज अपने बिहार के एक दिवसीय यात्रा के दौरान पटना…

मनोज झा के बचाव में उतरे ललन सिंह, कहा- RJD सांसद के जिस बयान पर विवाद हो रहा, वह उनका नहीं

Posted by - सितम्बर 28, 2023 0
पटना: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सदस्य मनोज झा का खुलकर बचाव…

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु बिहार दौरे के क्रम में पटना से गया के लिए रवाना, हवाई अड्डे पर उन्हें विदाई दी गई

Posted by - अक्टूबर 20, 2023 0
पटना, 20 अक्टूबर 2023 :- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु तीन दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में विशेष विमान से आज…

अखंड भारत’ से लेकर समुद्र मंथन तक… नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां

Posted by - मई 28, 2023 0
अति भव्य नए संसद भवन की दीवारों और गलियारों में प्रदर्शित कलाकृतियां, वैदिक काल से लेकर आज तक भारत की…

अपना दल चीफ अनुप्रिया पटेल का दावा, मेरी पार्टी धार्मिक राजनीति नहीं करती’ 

Posted by - फ़रवरी 7, 2022 0
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही अपना दल एस…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp