आयुष चिकित्सा पद्धति पर लोगों का बढ़ा भरोसाः मंगल पांडेय

461 0

2020-21 में 46 लाख से अधिक लोगों ने लिया आयुष से लाभ राज्य में इग्न्यू द्वारा 25 लर्नर सपोर्ट सेंटर्स किए गए हैं स्थापित

पटना, 11 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को यहां बताया कि स्वास्थ्य विभाग राज्यवासियों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने को लेकर हर दिशा में काम कर रहा है। यही कारण है कि अब राज्य में एलोपैथिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुष चिकित्सा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। आयुष चिकित्सा पर लोगों को इतना भरोसा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 46 लाख 2 हजार 514 मरीजों ने आयुष चिकित्सा पद्धति से अपना इलाज कराया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके घर के समीप चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं जीएनएम की भी तैनाती की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। 

श्री पांडेय बताया कि राज्य में कुल 25 लर्नर सपोर्ट सेंटर्स इग्न्यू द्वरा स्थापित हैं। इन केन्द्रों पर ही आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं एवं जीएनएम और बीएससी नर्सेज का प्रशिक्षण कराया जाता है। अब तक 1069 प्रशिक्षित आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं जीएनएम और बीएससी नर्सेज को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में नियोजित कर इनसे कार्य लिया जा रहा है. प्रतिवर्ष जनवरी एवं जुलाई सत्रों में 6 माह का कोर्स कराया जाता है। इग्न्यू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) के जनवरी 2021 के सत्र में कुल 554 चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है, वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुर्वेदिक, होमियो एवं यूनानी चिकित्सकों का चयन कर उन्हें नियोजित किया जा रहा है।

श्री पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग न सिर्फ लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए आवश्यक संसाधन जुटा रहा है, बल्कि अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों में चिकित्सकों के अलावे मानव बल की बढ़ोतरी भी कर रहा है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सकों के अलावे जीएनएम और बीएससी नर्सेज को 6 माह का सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ का कोर्स कराया जा रहा है। कोर्स पूरा करने के बाद इन्हें हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर पदस्थापित किया जा रहा है। अभी तक राज्य में 704 आयुर्वेदिक, 428 होमियो एवं 252 यूनानी चिकित्सकों का चयन कर उन्हें नियोजित किया गया है। इस तरह कुल 1384 आयुष चिकित्सकों को नियोजित किया गया है।

Related Post

बिक्रम प्रखंड अंतर्गत गोरखरी में गौरव राय के सहयोग से एक सिलाई सेंटर की स्थापना किया

Posted by - नवम्बर 2, 2023 0
आज बिक्रम प्रखंड अंतर्गत गोरखरी में गौरव राय के सहयोग से एक सिलाई सेंटर की स्थापना किया गया। सेंटर शर्मिला…

अब प्रत्येक महीने 21 को मनेगा परिवार नियोजन दिवसः मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 19, 2021 0
तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसुता की काउंसिलिग का इंतजाम पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बताया कि समुदाय…

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री नीतू चन्द्रा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Posted by - अप्रैल 21, 2022 0
पटना, 21 अप्रैल 2022 :- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री नीतू चन्द्रा ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री…

1 अणे मार्ग में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन, बड़ी संख्या में रोजेदारों ने की शिरकत

Posted by - अप्रैल 7, 2023 0
पटना, 07 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में पवित्र रमजान के…

विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह की धर्मपत्नी सीमा सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त किये.

Posted by - जनवरी 21, 2022 0
संवेदना व्यक्त की पटना, 21 जनवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp