बिहार में एंबुलेंस सेवा संचालन (ambulance service operation) के ठेका के मामले में जमकर बवाल हो रहा है। इसी कड़ी में चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी..
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में एंबुलेंस सेवा संचालन (ambulance service operation) के ठेका के मामले में जमकर बवाल हो रहा है। इसी कड़ी में चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। पीके ने कहा कि जेडीयू-आरजेडी के नेता जनता को लूट रहे है। अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पायजामा नहीं बचेगा।
“नीतीश एक उम्रदराज व्यक्ति हो चुके”
प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से पूछे कि इतना पैसा वो कहां से लेकर आ रहे हैं। मैंने तो इनके लिए काम किया है, अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पायजामा नहीं बचेगा। नीतीश कुमार एक उम्रदराज व्यक्ति हो चुके हैं, कहते कुछ और करते कुछ और हैं, बोलते कुछ और हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश अब राजनीतिक और सामाजिक रूप से अकेले हो चुके हैं। पहले बड़े भाई (लालू प्रसाद यादव) ने 15 साल बिहार को पीछे किया। अब 15 साल से छोटे भाई ( नीतीश कुमार) बिहार को पिछड़ेपन में धकेल रहे हैं। फिलहाल दोनों चाचा-भतीजा मिलकर राज्य को पीछे कर रहे हैं।
“राजद और जदयू के नेता गरीब लोगों को लूट कर अपना काम चला रहे”
जन सुराज के संयोजक ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आज राजद और जदयू के नेता बिहार के गरीब लोगों को लूट कर अपना काम चला रहे हैं। तेजस्वी यादव अपना बर्थ डे चार्टर प्लेन में मना रहे हैं, उनसे मीडिया कभी क्यों नहीं पूछती कि आखिर वो इतना पैसा कहां से ला रहे हैं? प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या कभी तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से सवाल किया गया है कि बिहार में वो किन लोगों से पैसा लेकर अपनी इतनी बड़ी पार्टी चला रहे हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ