AAP ने पटना में केजरीवाल की प्रशंसा और नीतीश का उपहास करने वाले पोस्टर से खुद को किया अलग

40 0

बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को यहां लगाए गए उस पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को “भावी प्रधानमंत्री” और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “नरेंद्र मोदी.

पटनाः बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को यहां लगाए गए उस पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को “भावी प्रधानमंत्री” और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “नरेंद्र मोदी का विश्वासपात्र” बताया गया है। यह पोस्टर शहर के एक प्रमुख चौराहे पर लगाया गया है, जिस पर विकास कुमार ज्योति नामक व्यक्ति का हस्ताक्षर है।

आप ने दावा किया है कि विकास कुमार ज्योति आप से जुड़ा व्यक्ति नहीं है। पोस्टर में केजरीवाल को “भावी प्रधानमंत्री” बताने के अलावा कहा गया है कि नीतीश कुमार “नरेंद्र मोदी के खासमखास” हैं और उन पर लोगों को “न तो विश्वास था और न ही उनसे आशा है।” उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने ही शुक्रवार को यहां विपक्षों दलों की बैठक बुलाई है। आप की बिहार इकाई के प्रवक्ता बब्लू कुमार ने कहा, ”यह विपक्षी एकता के खिलाफ एक घृणित साजिश है। हमारे नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना आ रहे हैं।”

आप प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने पोस्टर लगाया है, उसे हम नहीं जानते और वह कभी भी हमारी पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं रहा है।” आप की बिहार इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके सह-प्रभारी अभिनव राय ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया, “भाजपा एकजुट विपक्ष से डर गई है, इसलिए वह अफवाह और झूठ फैलाने के लिए भ्रामक पोस्टर लगवा रही है। सभी सतर्क रहें और 2024 में तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए खुद को समर्पित करें।”

Related Post

विस उपचुनाव में तीनों सीट पर महागठबंधन  को माकूल जवाब देगी जनताः मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 6, 2022 0
पटना। सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनादेश के अपमान को लेकर तथाकथित महागठबंधन को…

भाजपा के हुए आरसीपी, जमकर नीतीश पर साधा निशाना, कहा कुर्सी की मोह में कुर्सी कुमार ने बिहार में जंगलराज पार्ट 2 लाया

Posted by - मई 11, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री को ‘पलटू राम’ कहकर उनका मजाक उड़ाते हुए आरसीपी सिंह ने कहा, ‘‘नीतीश पीएम थे, हैं और…

बीपीएससी पेपर लीक मामले की हो केन्द्रीय एजेंसी से जांच : सोनिया देवी

Posted by - मई 17, 2022 0
मामले में हो रही छोटी मछलियों पर कार्रवाई, बिहार सरकार के जांच पर भरोसा नहीं पटना। बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp