बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर नीतीश सरकार में वित्त मंत्री और विधानसभा के पूर्व स्पीकर विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के घर और अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर (IT) की छापेमारी
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर नीतीश सरकार में वित्त मंत्री और विधानसभा के पूर्व स्पीकर विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के घर और अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर (IT) की छापेमारी चल रही है।
बेगूसराय आवास पर पहुंची टीम
जानकारी के मुताबिक, विजय चौधरी का ससुराल बेगूसराय में है। उनके साले कारू सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन के भी करीबी बताए जाते हैं। ये छापेमारी कारू सिंह के बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण मोहल्ला स्थित आवास पर चल रही है, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। हालांकि यह छापेमारी किस संबंध में की जा रही है, इसको लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। छापेमारी कारू सिंह के पटना, दिल्ली, उड़ीसा, बेगूसराय सहित कई ठिकानों पर चल रही है।
नीतीश कुमार के करीबी है कारू सिंह
गौरतलब हो कि विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बेगूसराय के बड़े उद्योगपति हैं। उनका मुख्य पेशा ठेकेदारी रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर ईडी और इनकम टैक्स की टीम 7 गाड़ियां से छापेमारी करने के लिए पहुंची है। यह छापेमारी पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। बता दें कि राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है। वहीं, बैठक से पहले बेगूसराय में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के साले अजय के यहां छापेमारी हो रही है।
हाल ही की टिप्पणियाँ