श्रम समाज का असली निर्वाहक है और श्रमिक ही असली राष्ट्र शिल्पी है : मुकुल आनंद

38 0

पटना : रविवार को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले वेद नगर स्थित होटल बुद्धा रेजीडेंसी में विश्वकर्मा वंशीय श्रमिक एवं कामगारों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सुपौल जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा एवं संचालन दिवाकर शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर पुष्प की श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की उद्घाटन भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार उर्फ मुकुल आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा श्रमिको का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है। जबकि श्रम, समाज का असली निर्वाहक है और श्रमिक ही असली राष्ट्र शिल्पी है। देश में श्रमिकों की दशा बहुत दयनीय है। इसके दशा को सुधारने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयास विफल है। श्रमिकों के पास संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
मुख्य अतिथि सुजाता शर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज की श्रमिक वर्ग हाशिए पर है। इस समाज में अधिकतर असंगठित कामगार है। यह कामगार वर्ग बुनियादी व्यवस्था से वंचित है। काष्ठ कला लोह कला से निर्मित वस्तुओं की व्यापार पूंजीपति कॉरपोरेट के हाथो में चली गई जिससे इनके हाथ काम नहीं है।

वही मौके पर पर्यावरणविद अशोक कुमार शर्मा ने कहा देश की अर्थव्यवस्था में 50 प्रतिशत से अधिक का योगदान करने वाले असंगठित क्षेत्र के लोगों का कुल कार्यक्रम में हिस्सा 80 प्रतिशत प्रतिशत है। वही दिवाकर शर्मा कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि श्रम संसाधन विभाग बिहार के अंतर्गत बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं जैसे मातृत्व लाभ, विवाह सहायता, मृत्यु अनुदान, दाह संस्कार, शिक्षा के लिए सहायता, चिकित्सा सहायता, नकद पुरस्कार, पितृत्व लाभ, वार्षिक चिकित्सा सहायता, औजार एवम साइकिल अनुदान बीमा क्लेम आदि का संचालन किया जा रहा है। निबंधित कराकर इस योजना का लाभ लेने का कार्य करे। शैलेंद्र कौशिक, विद्या भूषण शर्मा, जयंत शर्मा, अंजू शर्मा, भावना शर्मा, रेणु देवी, शशि शर्मा, अजय शर्मा आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रो बी के शर्मा ने कार्यक्रम को समापन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में पूरे बिहार से राज शर्मा, रविंद्र मिस्त्री, बंटी कुमार, शंभू शर्मा, बाल्मीकि कुमार, आर के शर्मा, डॉ बीके शर्मा, अजय शर्मा, रामकुमार शर्मा, गणेश शर्मा, रामप्रताप कुमार, मनीष कुमार शर्मा, लाल बहादुर शर्मा, रमेश पंडित, बुद्धदेव मिस्त्री, मनोज शर्मा, सुनील शर्मा सहित सैकड़ों श्रमिक कामगार लोग भाग लिए।

Related Post

‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री, 149 आवेदकों के मामलों की सुनवाई कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Posted by - अक्टूबर 18, 2021 0
पटना, 18 अक्टूबर 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के…

पंचमुखी हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर सामूहिक सुंदर कांड पाठ

Posted by - मार्च 4, 2022 0
पटना: राजधानी के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का 31वां स्थापना दिवस बड़े ही घूमधम से मनाया गया। इस…

राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने किया बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहितः विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 28, 2022 0
पटना : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में…

मुख्यमंत्री ने राज्य स्वास्थ्य समिति के नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का किया उद्घाटन

Posted by - अप्रैल 7, 2023 0
पटना, 07 अप्रैल 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना के शेखपुरा में राज्य स्वास्थ्य समिति के नवनिर्मित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp