झारखंड के रांची जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सौतेले बेटे द्वारा अंधाधुंध फायरिंग में दंपति की मौत हो गई है।
Ranchi: झारखंड के रांची जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सौतेले बेटे द्वारा अंधाधुंध फायरिंग में दंपति की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जुट गई है।
घटना में दंपति की मौत
मामला जिले के जिरवाबारी थाना क्षेत्र के धोबी झरना के समीप स्थित भवनाथपुर कॉलोनी का है। जानकारी के मुताबिक 46 साल के सुमित यादव उर्फ पप्पू यादव अपनी पत्नी मिली सिंह और बेटी मनीषा के साथ बीते रविवार की देर रात किसी रिश्तेदार के घर से खाना खाकर लौट रहे थे। घात लगाए कुछ लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना में पप्पू यादव को कुल 8 गोलियां लगीं जबकि पत्नी मिली सिंह के माथे पर 3 गोलियां लगीं। पत्नी मिली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पप्पू यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सौतेले बेटे पर लगा मां और पिता की हत्या का आरोप
सौतेले बेटे पर मां और पिता पर अंधाधुंध गोलियां चलाने का आरोप है। पारिवारिक विवाद में यह गोलीबारी बताई जा रही है। मामले में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया की घटना देर रात की है। पारिवारिक विवाद के कारण यह घटना हुई है। गोली मारने वालों को चिह्नित कर लिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
हाल ही की टिप्पणियाँ